Coronavirus In Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना का तांडव, एक दिन में सर्वाधिक 18,105 नए केस, COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 8,43,844 हुई
महाराष्ट्र में गुरुवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 18,105 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,43,844 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि 391 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 25,586 हो गई. फिलहाल राज्य में 2,05,428 उपचाराधीन मरीज हैं. विभाग ने कहा कि गुरुवार 13,988 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद अभी तक 6,12,484 मरीज ठीक हो चुके हैं.
मुंबई:- महाराष्ट्र में गुरुवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 18,105 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,43,844 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि 391 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 25,586 हो गई. फिलहाल राज्य में 2,05,428 उपचाराधीन मरीज हैं. विभाग ने कहा कि गुरुवार 13,988 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद अभी तक 6,12,484 मरीज ठीक हो चुके हैं.
राज्य की राजधानी मुम्बई में आज कोविड-19 के 1,526 नये मरीज सामने आये और 37 मरीजों की जान चली गयी. इसी के साथ यहां इस महामारी के अबतक 1,50,095 मामले सामने आये हैं और 7,764 लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं.शहर में फिलहाल 21,439 कोविड-19 मरीज उपचाररत हैं.
वहीं, पुणे में गुरूवार को कोविड-19 के 1,873 नये मरीज सामने आये और 47 मरीजों की मौत हो गयी. इसी के साथ इस शहर में इस महामारी के अब तक 1,06,428 मामले सामने आये हैं और 2,654 लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं. राज्य में 43,72,697 लोगों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)