खेल की खबरें | रूट का नाबाद 180 रन, इंग्लैंड ने 27 रन की बढ़त हासिल की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. कप्तान जो रूट की 180 रन की शानदार नाबाद पारी और जॉनी बेयरस्टो के साथ चौथे विकेट के लिये 121 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने शनिवार को यहां भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक 391 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की।
लंदन, 14 अगस्त कप्तान जो रूट की 180 रन की शानदार नाबाद पारी और जॉनी बेयरस्टो के साथ चौथे विकेट के लिये 121 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने शनिवार को यहां भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक 391 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की।
भारतीय गेंदबाजों को पहले सत्र में काफी संघर्ष करना पड़ा था लेकिन इसके बाद दूसरे और तीसरे सत्र में सफलतायें हासिल कर वापसी की। वर्ना एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम बड़ी बढ़त बना लेगी। लेकिन दिन की अंतिम गेंद पर जेम्स एंडरसन का विकेट गिरते ही इंग्लैंड की पारी 391 रन पर सिमट गयी जिससे उसने 27 रन की बढ़त बनायी। भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाये थे।
भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज ने 94 रन देकर चार विकेट झटके तो अंतिम सत्र में लगातार गेंदों पर दो विकेट झटकने वाले इशांत शर्मा ने 69 रन देकर तीन विकेट चटकाये।
जसप्रीत बुमराह (26 ओवर में 79 रन) ने अपनी गेंदों से बल्लेबाजों को शुरू में परेशान तो किया लेकिन वह कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। साथ ही उन्होंने 13 नो बॉल डाली।
इंग्लैंड की पारी रूट के इर्द गिर्द रही जिन्होंने अपना 22वां और श्रृंखला में दूसरा शतक लगाया जिससे मेजबानों ने पहले सत्र में 97 और दूसरे सत्र में 98 रन जोड़े। हालांकि तीसरे सत्र में टीम ने 77 रन जोड़कर पांच विकेट गंवाये।
एक समय 23 रन पर दो विकेट गंवाने वाली इंग्लैंड को रूट की बदौलत बढ़त बनाने में कामयाबी मिली।
रूट ने जोस बटलर के साथ पांचवें विकेट के लिये 54 और फिर मोईन अली के साथ छठे विकेट के लिये 58 रन की भागीदारी निभायी। रूट ने साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन भी पूरे किये। इसके अलावा वह 150 से ज्यादा रन की छह पारियां खेलने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान बन गये। इस श्रृंखला के पहले टेस्ट में उन्होंने 64 और 109 रन बनाये थे।
भारत को दिन की पहली सफलता दूसरे सत्र में बेयरस्टो (57 रन) के रूप में मिली जिन्हें सिराज ने शार्ट गेंद पर आउट किया जिसके बाद इशांत ने जोस बटलर (23 रन) को पवेलियन भेजा।
तीसरे सत्र में इशांत ने लगातार गेंदों पर दो विकेट झटके जिससे भारतीय टीम ने वापसी की। पहले उन्होंने मोईन अली (27 रन) को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया और फिर सैम करन (शून्य) ने गेंद को चौथी स्टंप लाइन पर खेला जो सीधे रोहित शर्मा के हाथों में गयी।
सिराज ने अपना चौथा विकेट ओली रोबिनसन (06) को पगबाधा आउट कर लिया।
मार्क वुड रन आउट हुए तो मोहम्मद शमी ने जेम्स एंडरसन के रूप में पारी का अंतिम विकेट झटका। शमी ने 26 ओवर में 95 रन देकर दो विकेट चटकाये।
सिराज ने हालांकि काफी शार्ट और वाइड गेंद फेंकी जिससे सुबह के सत्र में बल्लेबाजों ने चौके से काफी रन जुटाये। इंग्लैंड ने इस सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया था।
रूट ने तीसरे दिन की शुरूआत से ही भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और उन्हें दूसरे छोर पर बेयरस्टो के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला जिन्होंने अपना 22वां अर्धशतक पूरा किया। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 121 रन जोड़े लेकिन इस भागीदारी का अंत सिराज ने किया।
फिर इंशात ने फुल लेंथ गेंद पर बटलर को बोल्ड किया।
इस बीच रूट ने तेजी से एक रन चुराकर अपना शतक पूरा किया। वह एक सत्र में पांच शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान भी बन गये।
बुमराह को छोड़कर कोई भी तेज गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों को परेशानी में नहीं डाल सका जिससे इस जोड़ी ने इच्छानुसार चौके लगाये।
रूट ने सत्र की शुरूआत सिराज पर स्क्वायर ड्राइव से चौका लगाकर की। शमी और सिराज की गेंदों पर शुरूआती आधे घंटे में छह चौके लग चुके थे।
शुरूआती आधे घंटे में केवल दो ओवर ही मेडन डाले जा सके जिसमें 54 रन बने जिससे पहले दो दिन तक दबदबा बनाने वाली भारतीय टीम अचानक से बैकफुट पर पहुंचने लगी।
रविंद्र जडेजा ने 22 ओवर में 43 रन दिये।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)