देश की खबरें | नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 162 नये मामले सामने आये, एक की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नोएडा, 21 नवंबर उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में शनिवार को कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सुबह तक संक्रमण के 162 नये मामले सामने आये । एक चिकित्सा अधिकारी ने इसकी जानकारी दी और बताया कि जनपद में वायरस से अब तक 75 लोगों की मौत हो चुकी है।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 के संक्रमण की वजह से जनपद में 72 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गयी। उन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह सेक्टर 56 के रहने वाले थे।

यह भी पढ़े | BJP नेता स्वतंत्र देव सिंह का कांग्रेस पर कड़ा प्रहार, कहा – अलगाववादियों का हौसला बढ़ाने के लिए गुपकार समझौते का बन गए हिस्सा.

उन्होंने बताया कि इस मौत के साथ ही जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 75 हो गयी है ।

उन्होंने बताया कि आज सुबह तक गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 संक्रमण के 162 मरीज पाए गए हैं ।

यह भी पढ़े | Tamil Nadu Assembly Election 2021: मिशन तमिलनाडु के तहत चेन्नई पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत- देखें विडियो.

अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित 234 मरीज उपचार के बाद ठीक हुये हैं। उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 1,307 मरीजों का उपचार चल रहा है।

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 19,925 मरीज सफल उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि 21,307 मरीज अब तक जिले में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)