देश की खबरें | बंगाल में धूमधाम से मनाई गई स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती के अवसर पर बृहस्पतिवार को पूरे पश्चिम बंगाल में रंगारंग रैलियां निकाली गईं और रामकृष्ण मिशन (आरकेएम) के विभिन्न केंद्रों पर प्रार्थना सत्र आयोजित किए गए।

कोलकाता, 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती के अवसर पर बृहस्पतिवार को पूरे पश्चिम बंगाल में रंगारंग रैलियां निकाली गईं और रामकृष्ण मिशन (आरकेएम) के विभिन्न केंद्रों पर प्रार्थना सत्र आयोजित किए गए।

कुछ साल पहले आरकेएम द्वारा बहाल किए गए उत्तरी कोलकाता स्थित उनके जन्म स्थान पर, घर के अंदर स्थित संग्रहालय में पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए लोग कतारबद्ध नजर आए।

कई क्लबों और सामाजिक संगठनों ने बंगाल के विभिन्न हिस्सों में इस अवसर पर रैलियां निकालीं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। पुरुषों और महिलाओं ने पारंपरिक पोशाक पहनकर कोलकाता की सड़कों पर स्वामी विवेकानंद की विविध छवियां प्रस्तुत करती रंग-बिरंगी झांकियां निकालीं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फेसबुक पर स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बेलूर मठ की तस्वीरों के साथ विवेकानंद की एक तस्वीर साझा करते हुए, बनर्जी ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनका एक उद्धरण लिखा।

उन्होंने बंगाली में लिखा, “ईश्वर उन लोगों में पाया जा सकता है जो विभिन्न रूपों में हमारे सामने मानवता की सेवा करते हैं।”

नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने स्वामीजी के पैतृक निवास के अपने दौरे का एक वीडियो साझा किया और विवेकानंद को “आधुनिक भारत का आध्यात्मिक जागरणकर्ता और दुनियाभर में सम्मानित एक युवा प्रतीक” बताया।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “शिक्षा, राष्ट्रवाद और आध्यात्मिकता पर विवेकानंद की शिक्षा हमेशा प्रासंगिक रहेगी और भारत के युवाओं को प्रेरित करेगी।”

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने विवेकानंद की शिक्षाओं को बरकरार रखने और उनके आदर्शों का पालन करने का संकल्प लिया।

पार्टी ने ट्वीट किया, “हम महान आध्यात्मिक नेता और विचारक स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर याद करते हैं। हम उनकी शिक्षाओं को कायम रखने और मानवता की सेवा के मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं।”

अधिकारी ने हालांकि बाद में कहा कि टीएमसी द्वारा संचालित सरकार “युवाओं को सशक्त बनाने के स्वामी जी के दृष्टिकोण को पूरा करने में विफल रही है”।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “बंगाल के युवाओं को नौकरी के लिए राज्य छोड़ने के लिए मजबूर किया जाता है। उनके लिए रोजगार के कोई अवसर नहीं हैं। शिक्षा प्रणाली जर्जर स्थिति में है। यह वह बंगाल नहीं है जिसका स्वामीजी ने सपना देखा था।”

उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल के मंत्री और टीएमसी नेता शशि पांजा ने कहा कि भाजपा “एक पवित्र दिन पर जहर फैला रही है”।

पांजा ने कहा, “हम इतना नीचे नहीं गिरना चाहते हैं और ऐसे मौके पर राजनीतिक कीचड़ उछालना नहीं चाहते हैं। भाजपा ने हमारे रोजगार परिदृश्य के बारे में जो दावा किया है वह गलत है। यहां स्थिति भाजपा शासित राज्यों की तुलना में कहीं बेहतर है।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\