पाकिस्तान में कोरोना वायरस से और 16 लोगों की मौत, 9000 से अधिक लोग संक्रमित
प्रधान मंत्री इमरान खान ने कहा कि उनकी सरकार लोगों की समस्याओं का पूरी तरह से संज्ञान ले रही है और प्रांतीय सरकारों के सहयोग से उनके मुद्दों को हल करने के प्रयास कर रही है।
इस्लामाबाद, 21 अप्रैल पाकिस्तान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 16 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 192 पहुंच गई जबकि इस संक्रमण से ग्रस्त लोगों की संख्या भी बढ़कर 9,000 से अधिक हो गयी है।
प्रधान मंत्री इमरान खान ने कहा कि उनकी सरकार लोगों की समस्याओं का पूरी तरह से संज्ञान ले रही है और प्रांतीय सरकारों के सहयोग से उनके मुद्दों को हल करने के प्रयास कर रही है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 16 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 192 पहुंच गई।
मंगलवार को 796 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या 9,216 तक पहुंच गई। वहीं 2,066 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।।
देश के पंजाब प्रांत में सबसे अधिक 4,195 मामले, सिंध में 2,764, खाइबर-पख्तुंख्वा में 1,276, बलोचिस्तान में 465, गिलगिट बाल्चीस्तान में 281, इस्लामाबाद में 185 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 50 मामले दर्ज हुए हैं।
अब तक कुल 111,806 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिसमें पिछले घंटों के 5,347 नमूनों की जांच भी शामिल है
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)