देश की खबरें | जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 154 नये मामले, कुल संख्या बढ़ कर 5,834 पहुंची्

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 154 नये मामले सामने आये, जिनमें एक पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ के 14 कर्मी भी शामिल है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जियो

श्रीनगर , 20 जून जम्मू कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 154 नये मामले सामने आये, जिनमें एक पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ के 14 कर्मी भी शामिल है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि संक्रमण के 154 नये मामलों के सामने आने के साथ केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 5,834 हो गई है।

यह भी पढ़े | गुजरात उच्च न्यायालय का आदेश, कोविड-19 के कारण अहमदाबाद में नहीं आयोजित होती भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा: 20 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों में 40 जम्मू से हैं , जबकि 114 कश्मीर घाटी से हैं।

उन्होंने बताया कि सिर्फ पुंछ ही एकमात्र ऐसा जिला है जहां कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़े | टी-शर्ट पहनकर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में पेश हुआ वकील, अदालत ने लगाई फटकार.

कुल मामलों में 4,488 कश्मीर में हैं जबकि 1,246 मामले जम्मू क्षेत्र में हैं।

केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से अब तक 81 लोगों की मौत हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\