देश की खबरें | मिजोरम में कोविड-19 के 153 नए मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मिजोरम में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 153 नए मामले सामने आए जो पिछले दिन की तुलना में 69 कम हैं। राज्य में इन्हें मिला कर संक्रमितों की संख्या 2,35,682 हो गयी है।

आइजोल, 18 अगस्त मिजोरम में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 153 नए मामले सामने आए जो पिछले दिन की तुलना में 69 कम हैं। राज्य में इन्हें मिला कर संक्रमितों की संख्या 2,35,682 हो गयी है।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को संक्रमण दर 21 प्रतिशत थी जो घटकर 18.19 प्रतिशत हो गई। 809 नमूनों के परीक्षणों से ताजा मामलों का पता चला।

अधिकारी के अनुसार, मरने वालों की संख्या 717 बनी हुई है क्योंकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण कोई मौत नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि राज्य के सभी 11 जिलों में लुंगलेई में सबसे ज्यादा 42 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद आइजोल (36) और चंफाई (23) का स्थान रहा।

मिजोरम में अब 750 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि बुधवार को 177 मरीजों सहित 2,34,215 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 19.65 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि बुधवार तक पात्र लाभार्थियों को टीकों की कुल 16,97,571 खुराकें दी जा चुकी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\