दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के 1,501 नए मामले सामने आए

दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 1,501 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 32,000 के पार चली गई है जबकि अब तक 984 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं. दिल्ली में दूसरी बार संक्रमण के 1,500 से अधिक मामले सामने आए हैं.

कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

नयी दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 1,501 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 32,000 के पार चली गई है जबकि अब तक 984 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं. दिल्ली में दूसरी बार संक्रमण के 1,500 से अधिक मामले सामने आए हैं. इससे पहले तीन जून को 1,513 मामले सामने आए थे.

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार राजधानी में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 984 हो गई है. संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 32,810 हो गए हैं.

बुलेटिन में कहा गया है कि नौ जून को मौत के 79 मामले सामने आए. यह मौतें 20 मई से आठ जून के बीच हुई थीं. बुलेटिन के अनुसार सात जून को 39 जबकि छह जून को 20 रोगियों की मौत हुई.

Share Now

\