Coronavirus Update: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 139 नए केस दर्ज, 20 सुरक्षाकर्मी भी शामिल
कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

ईटानगर, 6 सितंबर: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के रविवार को 139 नए मामले सामने आए जिनमें 20 सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं. इससे प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4, 914 हो गयी है. राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ एल जाम्पा ने बताया कि राजधानी प्रक्षेत्र में सर्वाधिक नए मामले सामने आए हैं, जिनकी संख्या 58 है. इसके बाद पश्चिमी सियांग जिले में 13 मामले सामने आए हैं. अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 16 को छोड़कर किसी भी मरीज में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और सबको कोविड-19 देखभाल केंद्र में भेजा गया है.

उन्होंने बताया कि नए मामलों में छह सैनिक, असम राइफल्स के नौ जवान, भारत तिब्बत सीमा पुलिस के तीन जवान तथा दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. अधिकारी ने बताया कि 101 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है जिससे इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या अब 3,381 हो गयी है. उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में अब 1,525 मरीजों का उपचार चल रहा है. अधिकारी के अनुसार राज्य में ठीक होने की दर 68.80 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Vaccine Update: ईरान और रूस साथ मिलकर करेंगे COVID19 वैक्सीन का उत्पादन

इस बीच, विधानसभा अध्यक्ष पसांग दोरजी सोना ने सदस्यों से कोरोना वायरस की जांच कराने का आग्रह किया है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री टाबा टेडिर के शुक्रवार को संक्रमित पाए जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों से यह अपील की है. सोना ने एक बयान जारी कर बताया कि आठ सितंबर को विधानसभा परिसर में विधायकों के लिए त्वरित एंटीजन जांच सुविधा केंद्र स्थापित किया जाएगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)