देश की खबरें | मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 1363 नए मामले, 14 लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 19 नवंबर मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1363 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,88,018 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 14 और मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,129 हो गयी है।

यह भी पढ़े | Janta Curfew: कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते अहमदाबाद में कल से जनता कर्फ्यू, रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा प्रभावी.

राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में तीन और ग्वालियर, रायसेन तथा सागर में दो-दो और भोपाल, जबलपुर दमोह, मंदसौर एवं उज्जैन में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 722 लोगों की मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 502, उज्जैन में 99, सागर में 130, जबलपुर में 215 एवं ग्वालियर में 172 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

यह भी पढ़े | Bihar: शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी के इस्तीफे पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज, मुख्यमंत्री को बताया गुनहगार.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 231 नये मामले भोपाल जिले में आये हैं, जबकि इंदौर में 255 ,ग्वालियर में 92 और जबलपुर में 60 नये मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,88,018 संक्रमितों में से अब तक 1,75,089 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 9,800 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को 887 और लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)