देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के 1,334 नए मामले, 17 लोगों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के 1,334 नए मामले सामने आए और 17 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई।
अहमदाबाद, 14 सितंबर गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के 1,334 नए मामले सामने आए और 17 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,14,996 और मृतकों की संख्या 3,230 गई है।
यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: सीतापुर जिले में नाबालिग का अपहरण के बाद सामूहिक बलात्कार, आरोपियों ने किया वीडियो वायरल.
विभाग ने कहा कि इसके साथ ही राज्य में आज 1,255 रोगी स्वस्थ होकर अपने घर चले गए। राज्य में कोविड-19 को मात देने वालों की संख्या अब 95,265 हो गई है।
इसने कहा कि राज्य में इस बीमारी से ठीक होने की दर 82.84 प्रतिशत है।
राज्य के अहमदाबाद जिले में आज कोविड-19 के 175 नए मामले सामने आए जिससे यहां महामारी की जद में अब तक आए लोगों की संख्या 33,900 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अहमदाबाद जिले में महामारी से पीड़ित तीन और रोगियों की मौत के बाद मृतक संख्या 1,777 हो गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)