देश की खबरें | झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से 131 लोगों की मौत, संक्रमण के 6,020 मामले सामने आए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण से रिकॉर्ड 131 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 2246 हो गई है जबकि संक्रमण के 6,020 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 213414 हो गयी।

रांची, 28 अप्रैल झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण से रिकॉर्ड 131 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 2246 हो गई है जबकि संक्रमण के 6,020 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 213414 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग की बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में 131 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2246 तक पहुंच गयी।

राज्य में अब तक 1,59,916 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 51,252 है।

पिछले चौबीस घंटों में राज्य में कुल 32061 नमूनों की जांच की गयी।

रांची में 1574 नये लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये वहीं पूर्वी सिंहभूम में 992, हजारीबाग में 584, रामगढ़ में 301 एवं बोकारो में 275 लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये।

इसी प्रकार अकेले राजधानी रांची एवं पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमण से क्रमशः 61 एवं 14 लोगों की मौत हुई। रामगढ़ में 09, हजारीबाग में 06, खूंटी और गिरिडीह में 5-5 और जामताड़ा में चार कोरोना संक्रमितों की जान चली गई।

बोकारो, देवघर, धनबाद, कोडरमा एवं पश्चिमी सिंहभूम में कोरोना से तीन-तीन लोगों की, सिमडेगा, सराईकेला, पलामू एवं लातेहार में दो-दो लोगों की तथा लोहरदगा, गुमला, गोड्डा और दुमका में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

, इन्दु,

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\