देश की खबरें | सोनीपत और फरीदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के 131 और 259 नये मामले सामने आये
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के फरीदाबाद और सोनीपत जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के क्रमश: 131 और 259 नये मामले सामने आये । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।
सोनीपत/फरीदाबाद, पांच जनवरी हरियाणा के फरीदाबाद और सोनीपत जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के क्रमश: 131 और 259 नये मामले सामने आये । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।
सोनीपत जिले के उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि बुधवार को जिले में 131 व्यक्तियों में कोरोना महामारी की पुष्टि हुयी है, इसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 47719 पर पहुंच गया है ।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में आज एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी जिसके बाद मरने वालों की संख्या 255 पर पहुंच गया है। अब तक जिला में 47 हजार 243 कोरोना मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में अब 221 उपचराधीन मामले हैं ।
फरीदाबाद के उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि जिले में 259 नये मामले सामने आये हैं और पांच मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं । यादव ने बताया कि जिले में 28 संक्रमित अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 798 लोग गृह पृथक-वास में हैं ।
जिले में उपचाराधीन मामलों की संख्या 826 हो गई है।
सं
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)