देश की खबरें | तेलंगाना में कोविड-19 के 1,302 नये मामले, नौ और मौतें होने से मृतकों की संख्या 1,042 पहुंची

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेलंगाना में कोविड-19 के 1,302 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,72,608 हो गई, जबकि संक्रमण के कारण नौ और मौतें होने से मृतकों की संख्या 1,042 हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद, 21 सितंबर तेलंगाना में कोविड-19 के 1,302 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,72,608 हो गई, जबकि संक्रमण के कारण नौ और मौतें होने से मृतकों की संख्या 1,042 हो गई।

राज्य सरकार द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में आये 1,302 नये मामलों में से 266 ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) से आए हैं, जबकि करीमनगर से 102, रंगारेड्डी से 98, सिद्धीपेट से 92 मामले आए हैं।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: बिहार के चुनावी दंगल में कूदे ओवैसी, समाजवादी जनता दल के साथ किया गठबंधन, सीमांचल और किशनगंज में RJD को हो सकता है नुकसान.

बुलेटिन के अनुसार, अब तक कुल 1,41,930 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 29,636 मरीज उपचाराधीन हैं।

बुलेटिन में कहा गया कि 20 सितंबर को कोविड-19 के 31,095 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 25,19,315 नमूनों की जांच हो चुकी है।

यह भी पढ़े | Coronavirus Update in India: भारत में COVID19 के 86,961 नए मामले दर्ज, देश में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 54,87,580.

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में मृत्यु दर 0.60 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.60 प्रतिशत है।

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 82.22 प्रतिशत हो गई, जबकि देश में यह 79.87 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\