छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 13 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 31 हुई
जमात

रायपुर/कोरबा, 12 अप्रैल छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान तीन महिलाओं समेत 13 लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है।

कोरबा जिले के अधिकारियों के मुताबिक कटघोरा शहर में सबसे अधिक 22 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

कटघोरा की एसडीएम सूर्यकिरण तिवारी ने बताया कि शहर में सभी प्रभावित पिछले दिनों तबलीगी जमात के 16 लोगों के संपर्क में आए थे। जमात के सदस्य यहां की पुरानी बस्ती इलाके की मस्जिद में रूके हुए थे।

तिवारी ने बताया कि शहर में बड़ी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद शहर को सील कर दिया गया है तथा प्रभावित क्षेत्र के सभी निवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पुरानी बस्ती क्षेत्र के निवासी सात लोगों की रिपोर्ट शनिवार रात में मिली थी जबकि आज छह अन्य लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

इससे पहले रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के अधिकारियों ने बताया था कि छह संक्रमित लोगों में से एक बिलासपुर जिले का है।

बाद में बिलापुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा ने बताया कि रविवार को बिलासपुर में किसी भी व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। कटघोरा निवासी व्यक्ति और बिलासपुर निवासी व्यक्ति का एक जैसा नाम होने के कारण यह भ्रम की स्थिति पैदा हुई है। दोनों का नमूना जांच के लिए भेजा गया था लेकिन इनमें से कटघोरा के व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

उल्लेखनीय है कि इस महीने की चार तारीख को तबलीगी जमात से जुड़े 16 वर्षीय लड़के में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की गई थी। लड़का तबलीगी जमात के 16 लोगों में शामिल था। यह समूह पुरानी बस्ती की मस्जिद में रूका हुआ था। बाद में इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जमात के लोग इस मस्जिद में अन्य लोगों के साथ नमाज में शामिल हुए थे तथा सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया था।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अभी तक 3,945 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें से 31 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है तथा 3,856 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 58 लोगों के रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

राज्य में अभी तक 10 लोगों को इलाज के बाद अस्प्ताल से छुट्टी दी गई है। वहीं 21 मरीजों को रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया है। सभी मरीज कटघोरा से हैं।

सं संजीव

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)