ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामलों की पुष्टि, आंकड़ा 74 पहुंचा

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भद्रक और जाजपुर जिलों में पांच-पांच जबकि बालासोर से दो और सुंदरगढ़ से एक नया मामला सामने आया है।

जमात

भुवनेश्वर, 20 अप्रैल ओडिशा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामलों की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 74 हो गई।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भद्रक और जाजपुर जिलों में पांच-पांच जबकि बालासोर से दो और सुंदरगढ़ से एक नया मामला सामने आया है।

सभी संक्रमित पाए गए लोगों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है।

अधिकारी के अनुसार कुल 74 संक्रमितों में 53 पुरुष और दो साल की एक बच्ची समेत 21 महिलाएं हैं। संक्रमितों में से 23 प्रतिशत लोग 41 से 60 वर्ष आयुवर्ग के हैं जबकि नौ प्रतिशत लोगों की उम्र 60 वर्ष से अधिक है।

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 49 है। अब तक कुल 2 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर घर जा चुके हैं जबकि भुवनेश्वर में 72 वर्षीय एक बुजुर्ग की संक्रमण से मृत्यु हो गई।

राज्य में अब तक कुल 10,641 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\