देश की खबरें | राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और लोगों की मौत, 1,450 नये मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को 13 और लोगों की मौत के बाद राज्य में इस घातक संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1,043 हो गई है। इसके साथ ही 1,450 नये संक्रमित मिलने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 80,227 हो गयी जिनमें से 14,091 रोगी उपचाराधीन हैं।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, 30 अगस्त राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को 13 और लोगों की मौत के बाद राज्य में इस घातक संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1,043 हो गई है। इसके साथ ही 1,450 नये संक्रमित मिलने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 80,227 हो गयी जिनमें से 14,091 रोगी उपचाराधीन हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि रविवार रात साढ़े आठ बजे तक राज्य में 13 और संक्रमितों को मौत हो गई जिनमें जयपुर में दो, अजमेर, भरतपुर, डूंगरपुर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, पाली, प्रतापगढ़, सीकर, टोंक और उदयपुर में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1,043 हो गई है।

यह भी पढ़े | Bhupesh Baghel के दो कर्मी पाए गए COVID-19 से संक्रमित, मुख्यमंत्री चार दिन तक रहेंगे पृथक-वास में.

उन्होंने कहा कि केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 273 हो गयी है जबकि जोधपुर में 96, बीकानेर में 73, कोटा में 72, अजमेर में 70, भरतपुर में 69, पाली में 44, नागौर में 42, उदयपुर में 27, अलवर में 24 तथा धौलपुर में 20 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 39 रोगियों की भी यहां मौत हो गई है।

वहीं रविवार रात साढ़े आठ बजे तक तक राज्य में सामने आए 1,450 नये मामलों में जयपुर में 241, कोटा में 200, जोधपुर में 149, झालावाड में 123, अलवर में 93, पाली में 55, अजमेर में 49, उदयपुर में 47, बीकानेर में 46, नागौर में 40, बांरा में 36, डूंगरपुर में 33, भरतपुर में 31, दौसा व गंगानगर में 25—25, बाडमेर, चित्तोडगढ़ तथा चूरू में 22—22, सीकर में 19, बांसवाडा में 18, जैसलमेर में 17, हनुमानगढ़, करौली और प्रतापगढ़ में 15—15, सवाईमाधोपुर व जालौर में 14—14, धौलपुर,

यह भी पढ़े | World Chess Olympiad 2020: राहुल गांधी ने भारतीय शतरंज टीम को शुभकामनाएं दीं.

राजसमंद, सिरोही एवं टोंक में 12—12, झुंझुनूं में 7, भीलवाडा में 5 और बूंदी में 4 नये मामले शामिल हैं।

राज्य में अब तक 23,02,023 लोगों के नमूने जांच के लिये गये। उनमें से 80,227 लोग संक्रमित पाये गये। 3,031 लोगो की जांच प्रक्रियाधीन है जबकि 14,091 रोगी उपचाराधीन हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\