देश की खबरें | हरियाणा में 13 आईएएस, चार एचसीएस अधिकारियों का तबादला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से 13 आईएएस और चार एचसीएस अधिकारियों के तबादले एवं तैनाती के आदेश जारी किए। एक आधिकारिक विज्ञप्ति से यह जानकारी मिली।
चंडीगढ़, दो दिसंबर हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से 13 आईएएस और चार एचसीएस अधिकारियों के तबादले एवं तैनाती के आदेश जारी किए। एक आधिकारिक विज्ञप्ति से यह जानकारी मिली।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि आईएएस अधिकारियों में, डी सुरेश को स्थानीय आयुक्त, हरियाणा भवन, नई दिल्ली के रूप में तैनात किया गया है, जबकि राजीव रंजन को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के आयुक्त और सचिव, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग विभाग के आयुक्त और सचिव तथा मत्स्य विभाग के आयुक्त और सचिव के रूप में तैनात किया गया है।
साथ ही इसमें कहा गया है कि संजीव वर्मा को रोहतक संभाग का आयुक्त के रूप में तैनात किया गया है, जबकि जगदीप सिंह को हरियाणा बीज विकास निगम का प्रबंध निदेशक के रूप में तैनात किया गया है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि साकेत कुमार को करनाल संभाग आयुक्त की जिम्मेदारी दी गयी है, जबकि हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यकारी एवं रोजगार निदेशक यशेंद्र सिंह को कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशक, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इसमें कहा गया कि नरहरि सिंह बांगर को कृषि निदेशक नियुक्त गया है, जबकि प्रशांत पंवार को अंबाला नगर निगम के आयुक्त के रूप में तैनात किया गया है।
नेहा सिंह को पलवल के उपायुक्त के रूप में तैनात किया गया है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) के अधिकारियों में वीरेंद्र सिंह सहरावत, सतिंदर सिवाच, प्रदीप कुमार और अभय सिंह जांगड़ा को नए तैनाती आदेश दिए गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)