नोएडा, 29अक्टूबर गौतमबुद्ध नगर जिले में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 124 नए मामले सामने आए वहीं संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि बृहस्पतिवार को संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई जिससे संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 68 हो गई।
यह भी पढ़े | War on Pollution: दिल्ली में 3000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत.
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के 124 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 17,422 हो गए है।
संक्रमण को रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को रिक्शा और ऑटो चालकों की जांच कराई।
यह भी पढ़े | बिहार : मुंगेर में फिर भड़का लोगों का आक्रोश, एसपी कार्यालय में तोड़फोड़, थाने पर हमला.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी ने बताया कि कोविड-19 को रोकने के लिए ऑटो तथा साइकिल रिक्शा चलाने वालों की आज संक्रमण की जांच की गई।
उन्होंने बताया कि इस अभियान में कुछ लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिनका उपचार शुरू कर दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)