देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 122, सिक्किम में तीन और पुडुचेरी में 19 मामले सामने आये

अमरावती/गंगटोक/पुडुचेरी, तीन जनवरी आंध्र प्रदेश, सिक्किम और पुडुचेरी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के क्रमश: 122, तीन और 19 मामले सामने आये हैं । राज्यों के स्वास्थ्य विभागों ने इस बारे में जानकारी दी ।

आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण के सोमवार को 122 नये मामले सामने आये, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 20,77,608 हो गयी है।

इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 103 लोग संक्रमण से ठीक हुये हैं जिससे संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 20,61,832 हो गई है जबकि एक और व्यक्ति की महामारी से मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या 14,498 पर पहुंच गई है ।

इसके अनुसार राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,278 है ।

सिक्किम सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में सोमवार को तीन और मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 32,520 हो गयी ।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में मरने वालों की संख्या 409 है और 51 मरीजों का उपचार चल रहा है । इसमें कहा गया है कि राज्य में अब तक 31,718 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।

उधर, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलू ने बताया कि 26 नये मामले सामने आने के साथ ही पुडुचेरी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,29,553 हो गयी है जबकि 21 मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,27,517 हो गयी है ।

अधिकारी ने बताया कि पुडुचेरी में 155 मरीज उपचाराधीन हैं और मृतकों की संख्या 1,881 पर स्थिर है।

निदेशक ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस निरोधक टीकों की कुल 14,06,822 खुराक दी जा चुकी है, जिनमें 8,42,564 पहली खुराक जबकि 5,64,258 दूसरी खुराक शामिल है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)