जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 12 नये मामले, कुल संख्या बढ़ कर 983 पहुंची

अधिकारियों ने बताया, ‘‘केंद्र शासित प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नये मामले सामने आये।’’

जमात

श्रीनगर, 14 मई जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नये मामले सामने आने के साथ केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़ कर बृहस्पतिवार को 983 हो गई।

अधिकारियों ने बताया, ‘‘केंद्र शासित प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नये मामले सामने आये।’’

अधिकारियों ने कहा कि कश्मीर घाटी से आठ मामले हैं जबकि चार मामले जम्मू क्षेत्र से हैं।

अधिकारियों ने कहा कि जम्मू कश्मीर में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 983 हो गये हैं। इनमें 882 मामले कश्मीर में, जबकि 101 मामले जम्मू क्षेत्र में हैं।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के 487 मरीज इलाजरत हैं, जिनमें 445 कश्मीर में और 42 जम्मू में हैं। वहीं, 485 मरीज इस रोग से उबर चुके हैं।

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 11 लोगों की मौत हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\