देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 11,498 नए मामले, 25 और लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में एक दिन में कोविड-19 के 11,498 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,55,899 हो गई। वहीं, 25 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,403 हो गई।

भुवनेश्वर, 20 मई ओडिशा में एक दिन में कोविड-19 के 11,498 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,55,899 हो गई। वहीं, 25 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,403 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से जिन 25 लोगों की मौत हुई उनमें से खुर्दा और कालाहांडी के चार-चार लोग, अंगुल में तीन, गंजम, रायगढ़ और सुंदरगढ़ के दो-दो लोग थे। वहीं, बालोसार, बरगढ़, बलांगिर, बौद्ध, कटक, ढेंकनाल और पुरी में एक-एक व्यक्ति की मौत संक्रमण से हुई।

आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में सामने आए कोविड-19 के 11,498 नए मामलों में से सबसे अधिक 1,497 मामले खुर्दा में सामने आए। इसके बाद कटक में 1,107, अंगुल में 867, सुंदरगढ़ में 703 और बालासोर में 524 नए मामले सामने आए।

उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 6,439 मामले पृथक-वास केन्द्रों में और अन्य 5,059 मामले संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में सामने आए।

अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में अभी 1,06,812 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। बुधवार को 10,036 और मरीजों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 5,46,631 हो गई।

राज्य में अभी तक 1.11 करोड़ नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। राज्य में

इस बीच, ओडिशा के मानवाधिकार आयोग (ओएचआरसी) ने ऑक्सीजन सिलेंडर और कोविड-19 की दवाइयों की कालाबाजारी के संबंध में राज्य सरकार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

आयोग ने मुख्य सचिव अैर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को मामले में की गई कार्रवाई के संबंध में रिपोर्ट सौंपने को भी कहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\