देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के 1,108 नये मामले; 24 की मौत, 1,032 ठीक हुए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1,108 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 57,982 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 28 जुलाई गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1,108 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 57,982 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि कोविड-19 से 24 और रोगियों की मौत के साथ राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 2,372 हो गई।

यह भी पढ़े | कोरोना के पश्चिम बंगाल में 2134 नए मामले पाए गए: 28 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्य में मंगलवार को 1,032 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे गुजरात में ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 42,412 तक पहुंच गई।

विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में अब 13,198 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 87 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

यह भी पढ़े | असम विधानसभा के उपाध्यक्ष अमीनुल हक लश्कर पाए गए कोरोना संक्रमित.

विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के लिए 22,248 नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के लिए अब तक कुल 6,90,092 नमूनों की जांच हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य के अहमदाबाद जिले में कोविड-19 के 156 और मामले आने के साथ संक्रमितों की संख्या 26,032 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण से चार और मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या से बढ़कर 1,583 हो गई।

विभाग ने बताया कि दिन में 167 मरीजों की छुट्टी होने के साथ ही जिले में ठीक हुए रोगियों की संख्या 21,001 हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\