देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 11 नये मामले सामने आये, कुल मामले बढ़कर 482 हुए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 11 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 482 हो गए। कोविड-19 के सामने आये नये मामलों में राज्य के हमीरपुर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के मामले शामिल हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
शिमला, 12 जून हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 11 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 482 हो गए। कोविड-19 के सामने आये नये मामलों में राज्य के हमीरपुर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के मामले शामिल हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
विशेष सचिव (स्वास्थ्य) निपुन जिंदल ने बताया कि पांच नये मामले हमीरपुर जिले से, चार ऊना से और एक-एक मामला सोलन और चंबा से सामने आये हैं।
उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के झांसी से गत 29 मई को हमीरपुर लौटे एक परिवार के पांच सदस्य शुक्रवार को कोविड-19 से संक्रमित पाये गए।
जिले के सुजानपुर में छानेर गांव में 40 वर्षीय महिला, उसका 10 वर्षीय बेटा, 59 वर्षीय व्यक्ति, उसकी 57 वर्षीय पत्नी और उसकी नौ वर्षीय बेटी कोविड-19 से संक्रमित पायी गई। ये सभी उस व्यक्ति के परिवार के सदस्य हैं जो पूर्व में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।
जिंदल ने कहा कि 10 मरीज ठीक हुए हैं जिसमें से सात हमीरपुर, दो कांगड़ा और एक चंबा का है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने कहा कि राज्य में कोविड-19 से अभी तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 286 है जबकि 11 मरीज राज्य से बाहर चले गए।
राज्य में सात मरीजों की कोविड-19 से मौत हुई है।
राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या 178 है जिनका अभी इलाज चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)