Delhi में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,489 नए मामले, संक्रमण दर कम होकर 14.24 प्रतिशत हुई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 10,489 नए मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 308 और मरीजों की मौत हो गयी। वहीं राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर कम होकर 14.24 प्रतिशत हो गई है, जो पिछले एक महीने में सबसे कम है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 (COVID-19) के 10,489 नए मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 308 और मरीजों की मौत हो गयी। वहीं राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर कम होकर 14.24 प्रतिशत हो गई है, जो पिछले एक महीने में सबसे कम है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि कोविड-19 के इन नये मामलों और मौतों से दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13,72,475 हो गई है जबकि मृतक संख्या बढ़कर 20,618 हो गई है. विभाग ने बताया कि संक्रमण के ये नये मामले 10 अप्रैल के बाद से सबसे कम हैं जब 7,897 लोग संक्रमित पाए गए थे। वहीं, संक्रमण दर 13 अप्रैल के बाद से सबसे कम है। दिल्ली में 13 अप्रैल को संक्रमण दर 13.1 प्रतिशत थी.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में बुधवार को 300 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 13,287 नये मामले सामने आये थे जबकि संक्रमण दर 17 प्रतिशत रही थी. आंकड़ों के मुताबिक, 22 अप्रैल को संक्रमण दर सर्वाधिक 36.2 प्रतिशत रही थी। वहीं, तीन मई को सबसे ज्यादा 448 लोगों की मौत हुई थी. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि बुधवार को दिल्ली में कोविड-19 की 73,675 जांच की गई थी. विभाग ने कहा कि एक दिन में 15,189 व्यक्ति संक्रमण से ठीक हो गए. यह भी पढ़े: Coronavirus in Delhi: दिल्ली कोरोना वायरस की ‘तीसरी लहर’ का सामना कर रही : केजरीवाल
दिल्ली में उपचाराधीन मामलों की संख्या 77,717 है जो कि एक दिन पहले के 82,725 से कम है. इनमें से 48,340 व्यक्ति घर पर पृथकवास में हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, 12.74 लाख से अधिक लोग या तो ठीक हो गए हैं, दिल्ली से बाहर चले गए हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है. बुलेटिन में कहा गया है कि शहर में कोरोना वायरस रोगियों के लिए 23,423 अस्पताल बिस्तरों में से 5,212 खाली हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)