देश की खबरें | त्रिपुरा में बांग्लादेश से लौटे आठ लोगों समेत 10 कोरोना से संक्रमित, कुल संख्या 254 हुई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. त्रिपुरा में कोविड-19 संक्रमण के दस नए मामले सामने आए हैं जिनमें आठ लोग हाल ही में बांग्लादेश से लौटे थे। मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 254 हो गई है।
अगरतला, 30 मई त्रिपुरा में कोविड-19 संक्रमण के दस नए मामले सामने आए हैं जिनमें आठ लोग हाल ही में बांग्लादेश से लौटे थे। मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 254 हो गई है।
आठ लोग बृहस्पतिवार को अखौरा एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) के रास्ते लौटे थे।
अन्य संक्रमितों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 86वीं बटालियन का एक जवान और पिछले दिनों गुरुग्राम से लौटा एक व्यक्ति शामिल है।
हालांकि लॉकडाउन लागू होने के बाद शुक्रवार को कोलकाता से यहां आई पहली उड़ान में सवार 166 यात्रियों में से किसी में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।
देब ने शुक्रवार को ट्वीट में कहा कि सरकार सभी की सुरक्षा के लिहाज से हरसंभव एहतियाती कदम उठा रही है।
कानून मंत्री रतन लाल नाथ ने कहा कि राज्य में 29,359 लोगों को निगरानी में रखा गया था जिनमें 18,078 लोग 14 दिनों की निगरानी की अवधि पूरी कर चुके हैं और उन्हें छुट्टी दी जा चुकी है।
बाकी 11,281 लोगों में से 510 पृथक-वास केंद्रों में हैं तथा शेष घरों में पृथक-वास में हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)