Karnataka by-Election: कर्नाटक में तीन विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह नौ बजे तक 10.14 प्रतिशत मतदान दर्ज

कर्नाटक में तीन विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को पहले दो घंटे के दौरान अनुमानित 10.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा.

Vote (img: tw)

बेंगलुरु, 13 नवंबर : कर्नाटक में तीन विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को पहले दो घंटे के दौरान अनुमानित 10.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा. शिग्गांव, सेंडुर और चन्नपटण में करीब 770 मतदान केंद्रों पर सात लाख से अधिक पात्र मतदाता हैं और इन सीटों पर कुल 45 उम्मीदवार हैं.

निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि चन्नपटण में सुबह नौ बजे तक 10.34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जबकि शिग्गांव में 10.08 प्रतिशत तथा सेंडुर में 9.99 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. सेंडुर, शिग्गांव और चन्नपटण निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले क्रमश: कांग्रेस के ई. तुकाराम, भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी के मई में लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद इन सीटों पर उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी है. यह भी पढ़ें : SC On Bulldozer Action: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, देशभर में बुलडोज़र एक्शन पर लगी रोक, अदातल ने कहा, आरोपी या दोषी होने पर उसका घर नहीं गिरा सकता प्रशासन

चन्नपटण से 31 उम्मीदवार जबकि सेंडुर से छह और शिग्गांव से छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. माना जा रहा है कि उपचुनाव में सेंडुर और शिग्गांव में सत्तारूढ़ कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है जबकि चन्नपटण में जनता दल (सेक्युलर) का कांग्रेस से सीधा मुकाबला है.

Share Now

\