विदेश की खबरें | ट्रंप ने बाइडन पर कट्टरपंथी वामपंथ की तरफ जाने का आरोप लगाया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उन्हें चुनौती देने वाले जो बाइडन पर निशाना साधते हुए उन्हें कट्टरवादी वामपंथ की तरफ जाता करार दिया। बाइडन ने आपराधिक न्याय और आव्रजन प्रणाली में बदलाव के लिये नई नीति की सिफारिशों का हाल में खुलासा किया था।
वाशिंगटन, 15 जुलाई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उन्हें चुनौती देने वाले जो बाइडन पर निशाना साधते हुए उन्हें कट्टरवादी वामपंथ की तरफ जाता करार दिया। बाइडन ने आपराधिक न्याय और आव्रजन प्रणाली में बदलाव के लिये नई नीति की सिफारिशों का हाल में खुलासा किया था।
बाइडन ने पिछले हफ्ते सीनेटर बर्नी सेंडर्स के साथ विकसित अपना एक एकता मंच बनाया था जिसमें उन्होंने बताया था कि अगर राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वह क्या करेंगे।
यह भी पढ़े | जब भारतीयों के साथ पाकिस्तानियों ने गाया 'जन गण मन' और 'वंदे मातरम'.
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को बताया, “बाइडन कट्टरवादी वामपंथी हो गए हैं, शरणार्थियों की आमद 700 प्रतिशत बढ़ाएंगे, किसी ने भी पहले कभी ऐसी चीज नहीं सुनी, कानून प्रवर्तन को खत्म कर दिया है, जैसा कि हम जानते हैं। मुझे लगता है कि पुलिस ने देश में अतुल्य काम किया है…।”
देश में तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों से 16 हफ्ते पहले ट्रंप ने रोज गार्डन में अपने लंबे संवाददाता सम्मेलन में बाइडन द्वारा पिछले हफ्ते घोषित की गई कई नीतियों के लिये उनकी आलोचना की।
यह भी पढ़े | कोरोना संकट के बीच चीन का अमेरिका से वैश्विक आयात जून में 10.6 प्रतिशत बढ़ा.
ट्रंप ने आरोप लगाया, “मुझे लगता है कि यह बर्नी के मंच से भी बदतर है और यह अब तक सही है। वह ऐसा कर रहे हैं क्योंकि उन्हें मतों की भीख चाहिए।”
बाइडन-सैंडर्स एकता मंच का मुख्य तत्व आव्रजन हिरासत को खत्म करना है।
उन्होंने कहा, “कोई हिरासत नहीं। आप यहां अवैध रूप से आइये, कोई हिरासत नहीं।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)