विदेश की खबरें | चीन ने अपने यहां मनमाने ढंग से हिरासत संबंधी ऑस्ट्रेलिया की चेतावनी को खारिज किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को चीन के लिए अद्यतन यात्रा परामर्श जारी किया जिसमें कहा गया कि चीनी अधिकारियों ने विदेशियों को हिरासत में लिया है क्योंकि वे ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे ’’ में डाल रहे थे। इसमें कहा गया कि ऑस्ट्रेलिया के लोगों को भी खतरा हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को चीन के लिए अद्यतन यात्रा परामर्श जारी किया जिसमें कहा गया कि चीनी अधिकारियों ने विदेशियों को हिरासत में लिया है क्योंकि वे ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे ’’ में डाल रहे थे। इसमें कहा गया कि ऑस्ट्रेलिया के लोगों को भी खतरा हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया में चीनी दूतावास ने एक बयान में कहा,‘‘ यह पूरी तरह से मूर्खतापूर्ण और गलत सूचना है।’’
यह भी पढ़े | George Floyd: अमेरिकी विश्वविद्यालय ने पीस गार्डन से महात्मा गांधी की प्रतिमा हटाने की आशंका की खारिज.
बयान में कहा गया,‘‘चीन में ऑस्ट्रेलिया सहित विदेशी नागरिक जब तक चीन के कानून का पालन करते हैं, उन्हें जरा भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।’’
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह चेतावनी क्यों जारी की गई क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने के संबंध में स्वतंत्र जांच की ऑस्ट्रेलिया की मांग के कारण मुक्त व्यापार साझेदारों के बाद संबंध पहले ही तनावपूर्ण चल रहे हैं।
यह भी पढ़े | दुनियाभर में COVID-19 के आकड़ें 1.17 करोड़ के पार, इस महामारी से 5.43 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत.
वहीं प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने यह कहते हुए बुधवार को खुद को इस मुद्दे से अलग कर लिया कि यात्रा परामर्श जारी करना नौकरशाही का काम है।
उन्होंने कहा,‘‘समय समय पर यात्रा परामर्श परिवर्तित होते हैं और इस मौके पर अधिकारियों ने यह परामर्श अद्यतन किया है।’’
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)