विश्व एड्स दिवस : दक्षिण अफ्रीका को एचआईवी की नई दवा से उम्मीद

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने एक साप्ताहिक संवाद पत्र में नई दवा के बारे में बताते हुए कहा कि यह दवा इंजेक्शन से दी जाएगी और लंबे समय तक काम करेगी. इससे एचआईवी के खिलाफ उपचार में ज्यादा सहयोग मिलने की संभावना है.

प्रतीकात्मक तस्वीर, (फोटो क्रेडिट: PIXABAY)

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा (Cyril Ramphosa) ने एक साप्ताहिक संवाद पत्र में नई दवा के बारे में बताते हुए कहा कि यह दवा इंजेक्शन से दी जाएगी और लंबे समय तक काम करेगी. इससे एचआईवी (HIV) के खिलाफ उपचार में ज्यादा सहयोग मिलने की संभावना है. यूएनएड्स (UN AIDS) के मुताबिक, यह क्षेत्र एचआईवी से बुरी तरह से प्रभावित है. दक्षिण अफ्रीका में 77 लाख लोग एचआईवी से संक्रमित हैं. इस साल के शुरू में पुरुषों और महिलाओं पर अलग –अलग किए गए अध्ययन से पता चला है कि "कैबोटेग्रेवीर " नाम की दवाई परीक्षण में कामयाब रही है. पीआरईपी की रोजाना एक गोली लेने की तुलना में हर दो महीने पर लगाया गया इंजेक्शन 90 फीसदी ज्यादा प्रभावी रहा.

रामफोसा ने संदेश में कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण एचआईवी के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की मुहिम प्रभावित हुई है और यही स्थिति उन सभी देशों में है जहां एचआईवी/एड्स के मामले अधिक हैं. विश्व एड्स दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र एड्स की कार्यकारी निदेशक विन्नी बयानीमा ने कहा कि 1.2 करोड़ों से ज्यादा लोगों को अब भी एचआईवी के इलाज का इंतजार है जबकि 2019 में 17 लाख लोग एचआईवी से संक्रमित हुए. उन्होंने कंपनियों से अनुरोध किया कि वे अपनी प्रौद्योगिकी को साझा करें एवं बौद्धिक संपदा के अधिकार को छोड़ें ताकि विश्व कोविड-19 समेत टीकों का उस स्तर पर उत्पादन कर सके जिसकी जरूरत है.

यह भी पढ़े: World AIDS Day 2020: दुनिया भर में 38 मिलियन लोग HIV के साथ जी रहे हैं जिंदगी, जानें भारत में क्या कहते हैं आंकड़े.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के आने से पहले ही एड्स के खिलाफ वैश्विक स्तर पर उदासीनता आ गई थी और अगर विश्व 2030 तक सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरे के तौर पर एचआईवी/एड्स को खत्म करने के लक्ष्य को हासिल करना चाहता है तो उसे अपने लक्ष्य फिर से तय करने होंगे.

"कैबोटेग्रेवीर " का क्लिनिकल परीक्षण दक्षिण अफ्रीका, यूगांडा (Uganda), केन्या (Kenya), मालावी (Malavi), बोत्सवाना (Botswana) और जिम्बाब्वे (Zimbabwe) आदि के अनुसंधान केंद्रों में 3200 से ज्यादा महिलाओं पर किया गया था. वीव हेल्थकेयर "कैबोटेग्रेवीर" को विकसित कर रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs Pakistan, 1st Test Match Key Players To Watch Out: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट, इन धुरंधरों खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

South Africa vs Pakistan, 1st Test Match Winner Prediction: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

SA vs PAK, 1st Test Pitch Report And Weather Update: पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज बरपाएंगे कहर या पाकिस्तानी गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मैच से पहले यहां जानें सेंचुरियन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

South Africa vs Pakistan, 1st Test Match Live Streaming In India: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\