पाकिस्तान: फ्रंटियर कोर प्रशिक्षण केन्द्र में आतंवादियों ने किया घुसने का प्रयास, आठ की मौत

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक अर्द्धसैनिक प्रशिक्षण शिविर पर आतंकवादियों के हमले में मंगलवार को चार सैनिकों की मौत हो गई..

पाकिस्तान चुनाव में आतंकवादी (photo credit-PTI)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक अर्द्धसैनिक प्रशिक्षण शिविर (Paramilitary Training Camp) पर आतंकवादियों के हमले में मंगलवार को चार सैनिकों की मौत हो गई और चार आतंकवादी भी मारे गये. सेना ने बताया कि चार आतंकवादियों ने प्रांत के लोरलई क्षेत्र में फ्रंटियर कोर (Frontier Corps) के प्रशिक्षण केन्द्र में घुसने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि लक्ष्य को निशाना नहीं बना पाने के कारण आतंकवादियों ने गोलीबारी की और जांच चौकी के निकट परिसर में घुस गये.

सेना ने बताया,‘‘अभियान के दौरान एक आत्मघाती हमलावर समेत चार आतंकवादी मारे गये.’’ उन्होंने बताया कि हमले में चार सुरक्षाकर्मी भी मारे गये है और दो अन्य घायल हो गये.

Share Now

\