कमोड में छिपकर बैठे सांप ने डसा महिला के बट पर, आगे जो हुआ सुनकर रह जाएंगे दंग

हेलेन रिचर्ड्स नाम की महिला के टॉयलेट कमोड में एक सांप छिपकर बैठा था. हेलेन जब कमोड पर बैठीं तो सांप ने उनके बट पर डस लिया. पहले तो हेलन को लगा कि कमोड में मेढक छिपा हुआ है लेकिन, फिर अचानक से उन्हें समझ आया कि वो मेढक नहीं बल्कि सांप है...

कमोड में मिला सांप, (Photo Credit: Facebook)

ऑस्ट्रेलिया (Australia): हेलेन रिचर्ड्स नाम की महिला (Helen Richards) के टॉयलेट कमोड में एक सांप छिपकर बैठा था. हेलेन जब कमोड पर बैठीं तो सांप ने उनके बट पर डस लिया. पहले तो उन्हें लगा कि कमोड में मेढक छिपा हुआ है लेकिन, फिर अचानक से उन्हें समझ आया कि वो  मेढक नहीं बल्कि सांप है. उन्होंने तुरंत सांप पकड़ने वाले (snake catcher) को बुलाया.

सांप पकड़ने वाले ने सांप के बारे अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा कैसे उन्हें मंगलवार दोपहर एक महिला का फोन आया और वो ये बताने में काफी हिचकिचा रही थीं कि उनके कमोड में सांप है और उसने उनके बट पर काट लिया है. सांप पकड़ने वाले ने हेलेन के साथं हुई घटना को अपने फेसबुक पेज पर एक्सप्लेन किया है. उन्होंने बताया कि हेलन टॉयलेट में गईं और लाइट ऑन नहीं किया. उन्होंने बताया कि हेलेन जब कमोड पर बैठीं तब सांप को लगा कि उसके बाहर जाने का रास्ता बंद हो गया हैं इसलिए उसने हेलेन को काट लिया.

यह भी पढ़ें: जब मकान के अंदर से निकले तीन दर्जन से अधिक जहरीले सांप, थर्राया मकान मालिक, देखें Video

उन्होंने अपने पोस्ट में ये भी बताया कि हेलेन ने टॉयलेट फ्लश नहीं किया ताकि सांप पाईप में जाकर फंस न जाए. सांप को सावधानी से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. उन्होंने कहा कि हेलेन ने बहुत ही शांति से इस मामले को हैंडल किया और अपना आपा नहीं खोया.

सांप पकड़ने वाले ने यह भी बताया कि अगर आपको आपके टॉयलेट में कार्पेट पायथन यानी अजगर मिलता है तो उसे छूने और उकसाने की कोशिश न करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो सांप को पकड़ना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में टॉयलेट को ढक्कन से ढक दें और सांप पकड़ने वाले को तुरंत बुलाएं.

Share Now

संबंधित खबरें

ICC WTC 2023–25 Final Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर टॉप पर जमाया कब्जा, देखें डब्ल्यूटीसी फाइनल पॉइंट टेबल का ताजा हाल

Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट को दो स्तरों में विभाजित करने विचार कर रही भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की क्रिकेट बोर्ड, BGT में दर्शकों की भीड़ ने बढ़ाई सरगर्मी; रिपोर्ट्स

Man Of The Series Awards In Australia: क्रिकेट इतिहास के पन्नों में दर्ज इन दिग्गजों का नाम, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय खिलाड़ियों ने जीते टेस्ट मैन ऑफ द सीरीज़ का अवार्ड  

Jasprit Bumrah injury Updates: जसप्रीत बुमराह की चोट बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता! इंग्लैंड सीरीज़ से बाहर रहने की संभावना, चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी पर रहेगी नजर

\