पाकिस्तान के 60 फीसदी लोग WhatsApp से दूर, इतने फीसदी लोगों को नाम तक नहीं पता

पाकिस्तान में हुए एक सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान में 39 फीसदी लोग ही वाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. गैलप एंड गिलानी पाकिस्तान के सर्वे में खुलासा हुआ है कि देश में 39 फीसदी लोग ही वाट्सएप इस्तेमाल करते हैं.

व्हाट्सएप (Photo Credits: Pixabay)

पाकिस्तान में हुए एक सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान में 39 फीसदी लोग ही वाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. गैलप एंड गिलानी पाकिस्तान के सर्वे में खुलासा हुआ है कि देश में 39 फीसदी लोग ही वाट्सएप इस्तेमाल करते हैं. बाकी की 61 फीसदी आबादी या तो वाट्सएप के बारे में जानती ही नहीं या फिर इसमें दिलचस्पी नहीं लेती.

सर्वे के मुताबिक, अगर शहरी और ग्रामीण इलाकों का अलग-अलग विश्लेषण किया जाए तो शहरों में 48 फीसदी आबादी वाट्सएप का इस्तेमाल करती है. तीन फीसदी लोग इससे अनभिज्ञ हैं. गांवों में 34 फीसदी लोग ही वाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. छह फीसदी लोगों ने वाट्सएप का नाम तक नहीं सुना है.

यह भी पढ़ें- अगर ऐसा हुआ तो आपके फोन में नहीं चलेगा वाट्सएप

सर्वे के मुताबिक, 30 साल से कम उम्र की 46 फीसदी लोग वाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. 30 से 50 साल की उम्र के 36 फीसदी और 50 साल से अधिक उम्र के आठ फीसदी लोग ही वाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. सर्वे से पता चला कि 59 फीसदी पुरुष और मात्र 25 फीसदी महिलाएं वाट्सएप का इस्तेमाल कर रही हैं.

Share Now

\