डोनाल्ड ट्रंप के प्राइवेट पार्ट के आकार को लेकर पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने कही ये बात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कथित अफेयर के बाद पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने उनके निजी अंगों के बारें में आपत्तिजनक बाते बताई है. स्टॉर्मी ने अपनी नई किताब 'फुल डिस्कलोजर' में ट्रंप के प्राइवेट पार्ट के अलावा उनके साथ हमबिस्तर होने से जुड़ी बाते बताई. स्टॉर्मी के दावों से अमेरिका में हड़कंप मच गया है.

डोनाल्ड ट्रंप और स्टॉर्मी डेनियल्स (Photo Credits: Getty Images)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कथित अफेयर के बाद पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने उनके निजी अंगों के बारें में आपत्तिजनक बाते बताई है. स्टॉर्मी ने अपनी नई किताब 'फुल डिस्कलोजर' में ट्रंप के प्राइवेट पार्ट के अलावा उनके साथ हमबिस्तर होने से जुड़ी बाते बताई. स्टॉर्मी के दावों से अमेरिका में हड़कंप मच गया है.

दरअसल अमेरिकी मीडिया में 'फुल डिस्कलोजर' की कॉपी लीक होने के बाद स्टॉर्मी डेनियल्स द्वारा लिखी गई बातों का खुलासा हुआ. अपने बुक में स्टॉर्मी ने डोनाल्ड ट्रंप के व्यक्तित्व और उनके शरीर के अंगों की बनावट के ऊपर कई अभद्र टिप्पड़ियां की गई हैं.

पोर्न स्टार ने अपने किताब में दावा किया है कि ट्रंप का प्राइवेट पार्ट मारियो कार्ट के 'मशरूम के आकार' का है और उनके साथ संबंध बनाने के बाद कोई सुखद अनुभूति नहीं हुई थी. इसके अलावा स्टॉर्मी ने किताब के जरिए डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर और भी आरोप लगाए है.

 

स्टॉर्मी ने बताया कि ट्रंप के साथ संबंधों को लेकर मुंह बंद रखने के लिए नवंबर 2016 में ट्रंप के वकील के साथ नॉन डिसक्लोजर एग्रीमेंट किया था. जिसमें संबंधों पर खुलासा नहीं करने के एवज में स्टॉर्मी को 1 लाख 30 हजार डॉलर दिए गए थे. इसपर स्टॉर्मी ने कहा है कि उन्होंने यह समझौता केवल अपने परिवार के लिए किया था.

किताब में अमेरीकी चुनाव के दौरान ट्रंप के रोल पर भी सवाल खड़ा किया है. 2007 की एक घटना से पर्दा उठाते हुए स्टॉर्मी ने लिखा की राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन के बीच बातचीत हुई थी. यह फोन हिलेरी ने किया था. यह उस समय की बात है जब डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन के बीच तनातनी शुरू थी.

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने वकील को स्टॉर्मी डेनियल्स का मुंह बंद करने के लिए पैसे दिए थे. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था, "वकील कोहन को भुगतान किया गया था. यह मूल रूप से दो पक्षों के बीच का कांट्रैक्ट था, जिसे नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट (एनडीए) कहा जाता है." ट्रंप ने कहा, "ये समझौते सेलेब्रिटीज और अमीर लोगों के बीच बहुत ही आम बात है."

ट्रंप ने सिलसिलेवार तीन ट्वीट कर यह बात रखी उन्होंने कहा कि यह राशि डेनियल्स द्वारा लगाए जा रहे झूठे आरोपों को बंद करने के लिए दी गई. वहीं इस भुगतान से प्रचार वित्त कानूनों के संभावित उल्लंघन के संदर्भ में सवाल खड़े हो गए थे.

Share Now

\