भारत के खिलाफ नापाक साजिश के फिराक में पाकिस्‍तान, आतंकी मसूद अजहर को गुपचुप तरीके से किया रिहा

पाकिस्तान (Pakistan) का नापाक चेहरा एक बार फिर से बेनकाब हो गया. दुनिया के सामने मीठी-मीठी बात करने वाले पाक के मन में कितनी कडवाहट भरी है वो फिर से जगजाहिर हो गया. पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान की पनाह में आंतकी फलते-फूलते हैं और बेकसूरों का कत्ल करते हैं. एक बार फिर पाक ने ऐसी हरकत कि है, टाइम ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक आतंकी सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar ) को पाकिस्तान ने गुपचुप रिहा कर दिया है.

इमरान खान और मसूद अजहर (Photo Credit-IANS/Twitter)

पाकिस्तान (Pakistan) का नापाक चेहरा एक बार फिर से बेनकाब हो गया. दुनिया के सामने मीठी-मीठी बात करने वाले पाक के मन में कितनी कडवाहट भरी है वो फिर से जगजाहिर हो गया. पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान की पनाह में आंतकी फलते-फूलते हैं और बेकसूरों का कत्ल करते हैं. एक बार फिर पाक ने ऐसी हरकत कि है, टाइम ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक आतंकी सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar ) को पाकिस्तान ने गुपचुप रिहा कर दिया है. इसे छोड़ने के पीछे का मकसद बताया जा रहा है कि भारत के अंदर बड़े आतंकी हमले के फिराक में हैं.

भारत सरकार द्वारा आर्टिकल 370 (Article 370) के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के फैसले से पाकिस्तान बौखला उठा है. वहीं जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में व्याप्त शांति जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) और लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) जैसे संगठन तिलमिला उठे हैं. खुफिया विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर कह दिया है कि घाटी की शांति में खलल डालने के पाक इन आतंकीयों की मदद ले सकता है.

यह भी पढ़ें:- बर्बाद हो रहे पाकिस्तान ने लिया ‘बेली डांस’ का सहारा, खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए विदेशी निवेशकों के आगे करवाया नाच

गौरतलब हो कि भारत ने लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद, जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर, कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी और भगोड़े अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत आतंकवादी घोषित किया है. यह घोषणा बुधवार को जारी एक गजट अधिसूचना के माध्यम से की गई. करीब एक महीना पहले ही संसद द्वारा गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) कानून में संशोधन को मंजूरी दी गई थी.

Share Now

\