पाकिस्तान के रेल मंत्री Sheikh Rasheed ने भारत को दी परमाणु हमले की धमकी, बोले असम तक है टारगेट, मुसलामनों को नहीं होगा नुकसान

पाकिस्तान (Pakistan) के रेलवे मंत्री शेख रशीद (Sheikh Rasheed ) ने एक बार फिर से अपने उलजुलूल (Controversial) बयान के कारण सुर्खियों में आ गए हैं. वैसे जब भी रेल मंत्री शेख रशीद हमेशा भारत को गीदड़भभकी देते हैं तो दुनिया में उपहास के पात्र बनते हैं. दरअसल एक बार शेख रशीद अहमद ने भारत को परमाणु हमले (Nuclear War) की धमकी दी है. शेख रशीद अहमद ने कहा है कि पाकिस्तान पर अगर भारत हमला करता है तो यह आखिरी जंग होगी. पाकिस्तान ने परमाणु बम तैयार रखा है. जिसकी पहुंच असम तक है. इतना ही नहीं शेख रशीद कहते हैं कि इन परमाणु हमलों में मुसलमानों को कोई नुकसान नहीं होगा. शेख रशीद का यह बयान उस वक्त आया जब वो एक पाकिस्तानी चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे.

पाक मंत्री शेख रशीद ( फोटो क्रेडिट- Twitter )

पाकिस्तान (Pakistan) के रेलवे मंत्री शेख रशीद (Sheikh Rasheed ) ने एक बार फिर से अपने उलजुलूल (Controversial) बयान के कारण सुर्खियों में आ गए हैं. वैसे जब भी रेल मंत्री शेख रशीद हमेशा भारत को गीदड़भभकी देते हैं तो दुनिया में उपहास के पात्र बनते हैं. दरअसल एक बार शेख रशीद अहमद ने भारत को परमाणु हमले (Nuclear War) की धमकी दी है. शेख रशीद अहमद ने कहा है कि पाकिस्तान पर अगर भारत हमला करता है तो यह आखिरी जंग होगी. पाकिस्तान ने परमाणु बम तैयार रखा है. जिसकी पहुंच असम तक है. इतना ही नहीं शेख रशीद कहते हैं कि इन परमाणु हमलों में मुसलमानों को कोई नुकसान नहीं होगा. शेख रशीद का यह बयान उस वक्त आया जब वो एक पाकिस्तानी चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे.

शेख रशीद ने टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा कि हमारा परमाणु बम टारगेट पर फिक्स है. अगर भारत हमला करता है तो कन्वेन्शन वॉर की कोई गुंजाइश नहीं होगी. इतना ही नहीं इन परमाणु हमलों में मुसलमानों को कोई नुकसान नहीं होगा. उन्हें बचाता हुआ यह बम जाएगा. रशीद ने पहली बार इस तरह से भारत के खिलाफ जहर नहीं उगला है. बता दें कि शेख रशीद ने टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि हम चीन का साथ देंगे. रशीद ने कहा कि चीन के खिलाफ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन हैं. लेकिन हम उनका साथ देंगे.

देखें वीडियो:-

गौरतलब हो कि इससे पहले भी कई बार भारत को परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं. लेकिन भारत कभी ऐसे मंत्रियों को गंभीरता से नहीं लेता है, क्योंकि भारत साफतौर पर जानता है उसे कैसे कब कहां क्या करना है. शायद यही कारण है कि आज पाकिस्तान भारत के खिलाफ दुनिया के हर देश के जा चुका है. लेकिन उसकी एक नहीं चली.

पाकिस्तान इस वक्त बदहाली के दौर से गुजर रहा है और वहां की अवाम रोटी को मोहताज हो रही है. लेकिन पाकिस्तान के ऐसे मंत्री जनता की सेवा छोड़कर हमेशा युद्ध की बात करते हैं. जो दर्शाता है कि पाकिस्तान किस राह पर चल रहा है.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Pitch Report: हरारे में इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या पाकिस्तान के गेंदबाजों का होगा बोलबाला, रोमांचक मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Weather Update: हरारे में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Preview: आज पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Live Streaming In India: पाकिस्तान अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\