पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर पूर्व चीफ जस्टिस नसीर उल के नाम पर लगी मुहर, आम चुनाव तक संभालेंगे सत्ता
नसीर उल मुल्क संभालेंगे अंतरिम प्रधानमंत्री का पद (Photo Credits: supremecourt.gov.pk)

इस्लामाबाद: पूर्व चीफ जस्टि‍स नसीर उल मुल्क को पाकिस्तान का कार्यवाहक प्रधानमंत्री घोषित किया गया है. पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, नासिर 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव तक पाकिस्तान के केयरटेकर पीएम के तौर पर पद पर बने रहेंगे.

नसीर उल मुल्क के नाम का ऐलान विपक्ष के नेता खुर्शीद शाह और प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के अलावा पाकिस्‍तान नेशनल एसेंबली के स्‍पीकर अयाज सादिक की मौजूदगी में हुए में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया गया. अब्बासी सरकार और विपक्ष के बीच करीब छह हफ्तों तक तनातनी के बाद नसीर उल मुल्क के नाम पर सहमति बन पाई है.

शाहिद खाकान अब्बासी का कार्यकाल 31 मई को पूरा हो जायेगा, लेकिन चुनाव 25 जुलाई को होंगे. ऐसे में ये कार्यवाहक सरकार एक जून से लेकर नई सरकार के गठन तक पाकिस्तान की सत्ता का कामकाज संभालेगी.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने अगले आम चुनावों के लिए 25 जुलाई की तारीख तय कर दी है. पाकिस्तान में 342 सीटों के लिए करीब 85 हजार मतदान केंद्रों के साथ 2,85,000 मतदान बूथ बनाए जाएंगे और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा कैमरे लगाए जाएंगे.

कौन है नसीर उल मुल्क-

जस्टिस मुल्क पाकिस्तान निर्वाचन आयोग के अंतरिम प्रमुख भी रह चुके हैं. उन्‍होंने इनर टेंपल लंदन से वकालत की डिग्री ली है. 1977 में बार के लिए उनका चयन हो गया. नसीर उल मुल्क पेशावर हाई कोर्ट में जज बनने से पहले 17 वर्षों तक सभी क्षेत्रों में बतौर वकील के रूप में काम किया है. कुछ वर्षों तक पेशावर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहने के बाद वह पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के जज बन गए. वर्ष 2014 में जस्टिस मुल्क को पाकिस्‍तान के 22वें चीफ जस्टिस के तौर पर चुना गया.