पाकिस्तान: जेल में बंद पूर्व PM नवाज शरीफ की बिगड़ी तबियत, इलाज के लिए अस्पताल में करवाया गया भर्ती

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक मीडिया रिपोर्ट ने मंगलवार को यह जानकारी दी

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ( फोटो क्रेडिट- PTI )

लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक मीडिया रिपोर्ट ने मंगलवार को यह जानकारी दी. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर स्थित नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो ने उन्हें सोमवार रात मेडिकल जांच के लिए सर्विसेज हॉस्पिटल में भर्ती कराने का फैसला किया. शरीफ के निजी फिजीशियन अदनान खान ने सोमवार को इससे पहले उनकी बिगड़ती सेहत के संबंध में सतर्क करते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार से उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने का आग्रह किया था. खान की चेतावनी के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने भी बयान जारी कर पंजाब सरकार से अपने भाई को बिना किसी विलंब के अस्पताल में भर्ती कराने का आग्रह किया था.

शाहबाज ने कहा, "सरकार द्वारा दी गई शरीफ की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उनकी तबियत बहुत खराब है। यह पीटीआई सरकार का उदासीन रवैया है कि शरीफ की बिगड़ती हालत के बावजूद उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं कराया जा रहा है. पीएमएल-एन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने कहा कि हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शरीफ की तबियत बहुत खराब है और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती किए जाने की जरूरत है.

उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान को चेतावनी दी कि अगर उनके भाई के साथ कुछ गलत हुआ तो वे परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा, "नवाज शरीफ को इलाज उपलब्ध ना कराकर इमरान खान अपनी अयोग्यता और झूठ छिपा नहीं सकते. चौधरी शुगर मिल मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री को कोट लखपत जेल से एनएबी की लाहौर स्थित इमारत में भेज दिया गया है। ब्यूरो के पास शुक्रवार तक उनकी रिमांड है. शरीफ अल-अजीजिया मामले में यहां सात साल कारावास की सजा काट रहे हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I: तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, इस मामले में न्यूजीलैंड को छोड़ा पीछे

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I Full Highlights: तीसरे टी20 मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने खेली धमाकेदार पारी, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा; बस एक क्लिक पर देखें AUS बनाम PAK मैच का पूरा हाइलाइट्स

Babar Azam New Milestone In T20I: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम ने रबनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ा

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप; यहां देखें AUS बनाम PAK मैच का स्कोरकार्ड

\