पाकिस्तान में तेजी से फैल रही है ये घातक बिमारी, अधिकतर मामले कराची से
पाकिस्तान में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं और सबसे ज्यादा मामले कराची में पाए गए हैं. डेंगू-रोधी कार्यक्रम के प्रवक्ता ने बताया कि सबसे ज्यादा मामले कराची के पश्चिमी क्षेत्र से दर्ज किए गए हैं. इसके बाद जिले के दक्षिणी भाग और फिर मध्य भाग में बीमारी के मामले पाए गए हैं. पिछले 24 घंटों में पाकिस्तान के पंजाब और इस्लामाबाद में 208 मामले दर्ज किए गए हैं.
कराची/लाहौर : पाकिस्तान (Pakistan) में डेंगू (Dengue) के मामले बढ़ते जा रहे हैं और सबसे ज्यादा मामले कराची में पाए गए हैं. डेंगू-रोधी कार्यक्रम के प्रवक्ता ने बताया कि सबसे ज्यादा मामले कराची के पश्चिमी क्षेत्र से दर्ज किए गए हैं. इसके बाद जिले के दक्षिणी भाग और फिर मध्य भाग में बीमारी के मामले पाए गए हैं. जियो न्यूज के अनुसार, कराची में इस साल डेंगू से पीड़ितों की संख्या 2,000 हो गई है जबकि आठ लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, पेशावर में 61 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में डेंगू पीड़ितों की संख्या 1,600 हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार, एबटाबाद में डेंगू के नौ मामले दर्ज किए गए, वहीं बट्टाग्राम में नौ, हरीपुर में पांच, मानसेहरा में आठ, स्वात में 10 और मरदान में चार मामले दर्ज किए गए हैं.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा- जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल होने के बाद ही भारत से होगी बातचीत
पिछले 24 घंटों में पाकिस्तान के पंजाब और इस्लामाबाद में 208 मामले दर्ज किए गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि रावलपिंडी में 116, इस्लामाबाद में 76 और लाहौर में 45 मामलों की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट में कहा गया कि पंजाब में डेंगू प्रभावितों की संख्या बढ़कर 1,869 हो गई है. इसके अलावा शांग्ला में 12, बुनेर में तीन और लक्की मारवात में एक मामला पाया गया है.