तानाशाह किम जोंग उन का अनोखा अंदाज, बर्फीली वादियों में सफेद घोड़े पर की सवारी
किम जोंग उन ( Kim Jong Un) को उत्तर कोरिया (North Korea) का तानाशाह कहा जाता है. किम जोंग उन का खौफ इनता ज्यादा है कि उसके खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाता है. अपने विद्रोहियों को मौत के घाट उतारने के लिए सामूहिक हत्याएं करवाता है. उत्तर कोरिया में बिना किम जोंग उन की अनुमति के एक पत्ता भी नहीं हिलता है. वहीं किम जोंग उन अपनी लाइफ किसी बादशाह से कम नहीं जीता है. किम जोंग की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो बर्फीली पहाड़ियों में घुड़सवारी करते नजर आ रहे हैं.
किम जोंग उन ( Kim Jong Un) को उत्तर कोरिया (North Korea) का तानाशाह कहा जाता है. किम जोंग उन का खौफ इनता ज्यादा है कि उसके खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाता है. अपने विद्रोहियों को मौत के घाट उतारने के लिए सामूहिक हत्याएं करवाता है. उत्तर कोरिया में बिना किम जोंग उन की अनुमति के एक पत्ता भी नहीं हिलता है. वहीं किम जोंग उन अपनी लाइफ किसी बादशाह से कम नहीं जीता है. किम जोंग की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो बर्फीली पहाड़ियों में घुड़सवारी करते नजर आ रहे हैं. उत्तर कोरिया की कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी (KCNA) ने इस तस्वीर को शेयर किया है. नॉर्थ कोरिया के ऐतिहासिक Paektu Mountain का है जिसमें वो सफेद घोड़े पर सवार होकर सफेद बर्फ से घिरी वादियों में सफर कर रहे हैं. जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है.
बता दें कि किम जोंग-उन अपनी सनक और क्रूरता के लिए दुनियाभर में प्रसिद्द है. इसने 28 दिसम्बर 2011 को अपने आपको तानाशाह बना लिया और उसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी. अपनी विध्वंसक परमाणु हथियारों और उसके प्रति महत्वाकांक्षाओं के लिए दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस तानाशाह के टॉर्चर रूम में रूह कंपा देने वाली यातनाएं मिलती है, किम जोंग ने साल 2013 में अपने ही फूफा को 120 भूखे शिकारी कुत्तों के सामने डलवा दिया था. उसने अपनी बुआ और सौतेले भाई को जहर देकर मरवा दिया था.
यह भी पढ़ें:- अमेरिका ने ब्लैक लिस्ट को लेकर दिया बयान, कहा- पाकिस्तान को हाफिज सईद समेत लश्कर के आतंकियों पर चलाना चाहिए अभियोग.
बता दें कि जिसका खुलासा खुद वहां की पूर्व सुरक्षा अधिकारी ने किया है. किम जोंग उन और अमेरिका के बीच टशन काफी समय तक बरकार था. फिलहाल बातचीत का दौरा अब दोनों देशों में शुरू हो गई थी. लेकिन नॉर्थ कोरिया अमेरिका की शर्तें मानने को राजी नहीं और उसके बाद प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने इस बातचीत रद्द कर दी थी.