पाकिस्तान में जज की पत्नी का आरोप- कुछ लोगों ने मेरे घर में घुसकर मुझे प्रताड़ित किया
पाकिस्तान सर्वोच्च न्यायालय (Photo Credit: Twitter)

नई दिल्ली, 1 जनवरी : पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस काजी फैज ईसा की पत्नी ने पाकिस्तान के संघीय और सिंध सरकारों को लिखे पत्र में कहा कि 29 दिसंबर को कुछ लोगों ने उनके घर में घुसकर, उन्हें परेशान किया और धमकियां दीं. यह जानकारी एक न्यूज रिपोर्ट से सामने आई है.

सेरेना ईसा ने कहा कि वह अपनी बेटी के साथ कराची में अपने रक्षा आवास में थीं जब दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनके घर में प्रवेश किया, उन्होंने उन्हें परेशान किया, धमकियां दीं और उनसे व्यक्तिगत और पारिवारिक जानकारी मांगी. उन्होंने आगे कहा कि कुछ देर बाद दो और ऐसे लोग वहां आए और उन्हें धमकाया. उनके वहां से चले जाने के बाद, दो और व्यक्ति उनके आवास में दाखिल हुए और धमकी भरे लहजे में तरह-तरह के सवाल किए. यह भी पढ़ें : New Year 2022: उत्तर कोरिया के प्योंगयांग में आतिशबाजी के साथ लोगों ने नए साल का किया स्वागत, देखें वीडियो

रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बताया कि उन सभी लोगों ने कहा कि वे सरकारी विभाग के कर्मचारी हैं. अपने तीन पन्नों के पत्र में उन्होंने सरकार से इस घटना की जांच कराने की मांग की है.