Russia-Ukraine War: रूस के लिए अमेरिका ने बंद किया एयरस्पेस, बाइडेन बोले- पुतिन को लंबे समय तक चुकानी पड़ेगी युद्ध की कीमत

रूस के खिलाफ सबसे बड़ा एक्शन लेते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिका का एयरस्पेस रूस के लिए बंद कर दिया है. इससे पहले नाटो के कई देश रूस के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर चुके हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (File Photo)

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच बुधवार को जंग सातवें दिन में प्रवेश कर चुकी है. रूसी सेना यूक्रेन में तबाही मचा रही है. रूस-यूक्रेन जंग के बीच बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) का State of the Union Address हुआ. इसमें बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन Vladimir Putin पर बड़ा निशाना साधा. Russia-Ukraine: रूस ने परमाणु पनडुब्बियों और मिसाइलों के साथ अभ्यास शुरू किया.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा है. अमेरिका और हमारे सहयोगी सामूहिक शक्ति के साथ नाटो क्षेत्र के हर इंच की रक्षा करेंगे. यूक्रेनियन साहस के साथ लड़ रहे हैं. पुतिन को युद्ध के मैदान में लाभ हो सकता है, लेकिन उन्हें लंबे समय तक इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.

बाइडेन ने पुतिन को तानाशाह बताते हुए आगे कहा कि अमेरिका यूक्रेन के साथ है और NATO सहयोगियों की मदद करना जारी रखेगा. रूस के खिलाफ सबसे बड़ा एक्शन लेते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिका का एयरस्पेस रूस के लिए बंद कर दिया है. इससे पहले नाटो के कई देश रूस के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर चुके हैं.

स्पीच के दौरान जो बाइडेन ने एक बार फिर साफ कर दिया कि अमेरिका यूक्रेन की मदद जरूर करेगा लेकिन अमेरिकी सैनिक रूस के खिलाफ नहीं लड़ेंगे. अमेरिका की तरफ से रूस के खिलाफ हर तरह के प्रतिबंध जरूर लगाए जाएंगे, अमेरिकी सैनिक रूस के खिलाफ युद्ध नहीं लड़ेंगे.

बाइडेन ने कहा, पुतिन कीव को टैंकों से घेर सकते हैं, लेकिन यूक्रेन के लोगों का दिल अब कभी नहीं जीत सकते. बाइडेन ने कहा पुतिन युद्ध क्षेत्र में जरूर आगे हों, लेकिन इसकी आगे उनको बड़ी ऊंची कीमत चुकानी होगी. उन्होंने कहा, नाटो की जमीन पर कभी भी किसी को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा. नाटो की जमीन के एक इंच पर भी किसी को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा.

Share Now

\