Two Planes Narrow Escape Video: लॉस एंजेलेस एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, उड़ान भरते समय टकराने वाले थे विमान...
अमेरिका के लॉस एंजेलेस एयरपोर्ट (LAX) पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) की तेज और सतर्क कार्रवाई की वजह से दो विमानों के टकराने का खतरा टल गया.
Two Planes Narrow Escape Video: अमेरिका के लॉस एंजेलेस एयरपोर्ट (LAX) पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) की तेज और सतर्क कार्रवाई की वजह से दो विमानों के टकराने का खतरा टल गया. इनमें से एक विमान में गोंजागा यूनिवर्सिटी की पुरुष बास्केटबॉल टीम सवार थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ सेकंड की देरी कई जिंदगियों पर भारी पड़ सकती थी.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे ATC अधिकारी स्थिति पर नज़र रखते हुए लगातार चिल्लाते हुए कहते हैं, "Stop, Stop, Stop." एम्ब्रेयर E135 जेट विमान, जिसमें बास्केटबॉल टीम सवार थी, रनवे पर उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था. उसी समय, दूसरे रनवे से लाइम एयर फ्लाइट 563 अचानक टेकऑफ के लिए आगे बढ़ने लगी.
ATC के अधिकारियों ने तुरंत लाइम एयर फ्लाइट को रुकने का आदेश दिया और स्थिति को संभाल लिया. FAA (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) के अनुसार, एम्ब्रेयर विमान ने रनवे एज लाइन को पार नहीं किया, और समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया.
कुछ सेकेंड से टला बड़ा हादसा
FAA ने क्या कहा?
FAA ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं. एजेंसी ने एक बयान में कहा, "ATC ने लाइम एयर फ्लाइट को रनवे पार करने से पहले ही रोकने का निर्देश दिया. एमब्रायर E135 जेट ने होल्ड बार को पार करना शुरू किया, लेकिन रनवे एज लाइन तक नहीं पहुंचा. ATC की सूझबूझ ने संभावित हादसे को टाल दिया."
विमान दुर्घटना में 179 लोगों की मौत
इस घटना के एक दिन पहले ही दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा हुआ था. बैंकॉक से लौटते हुए जेजू एयर का विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार 181 लोगों में से 179 यात्रियों की मौत हो गई. केवल दो लोग, जो चालक दल के सदस्य थे, जीवित बच पाए.