ब्रिटेन: ब्रेक्जिट पर ऐतिहासिक मतदान के लिए सांसद तैयार, हाउस ऑफ कॉमन्स में आज होगी बैठक

ब्रिटेन के सांसद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के ब्रेक्जिट सौदे पर ऐतिहासिक मतदान करने के लिए शनिवार को एकत्र हुए. इस फैसले के तहत ब्रिटेन इस महीने यूरोपीय संघ से बाहर हो जाएगा या देश एक बार फिर नयी अनिश्चितता में घिर जाएगा. हाउस ऑफ कॉमन्स 1982 के बाद से पहली बार शनिवारीय बैठक करने जा रहा है.

ब्रिटेन: ब्रेक्जिट पर ऐतिहासिक मतदान के लिए सांसद तैयार, हाउस ऑफ कॉमन्स में आज होगी बैठक
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (फाइल फोटो )

ब्रिटेन के सांसद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के ब्रेक्जिट सौदे पर ऐतिहासिक मतदान करने के लिए शनिवार को एकत्र हुए. इस फैसले के तहत ब्रिटेन इस महीने यूरोपीय संघ से बाहर हो जाएगा या देश एक बार फिर नयी अनिश्चितता में घिर जाएगा. हाउस ऑफ कॉमन्स (House of Commons) 1982 के बाद से पहली बार शनिवारीय बैठक करने जा रहा है जहां जॉनसन द्वारा बृहस्पतिवार को यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ ब्रेक्जिट के संबंध में हुए समझौते की शर्तों पर चर्चा होगी.

विपक्षी दलों और उत्तरी आयरलैंड के जॉनसन के अपने सहयोगियों ने इस सौदे को खारिज किया है लेकिन प्रधानमंत्री और उनकी टीम ने सांसदों का समर्थन हासिल करने के लिए पिछले 48 घंटों में अथक प्रयास किए हैं. मतदान में किस पक्ष में मत डाल जाएंगे यह बिलकुल भी साफ नहीं है लेकिन जॉनसन ने आगाह किया है कि उनका सौदा इस जटिल ब्रेक्जिट प्रक्रिया से बाहर निकलने का सबसे बेहतरीन तरीका है.

यह भी पढ़ें : ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन बोले, कश्मीर पर स्थायी समाधान खोजना भारत-पाकिस्तान पर निर्भर

इस पेचीदा प्रक्रिया के चलते ब्रिटेन 2016 से राजनीतिक संकट में घिरा हुआ है. उन्होंने शुक्रवार शाम बीबीसी से कहा, "मैं जिसकी वकालत कर रहा हूं, उससे बेहतर कोई परिणाम नहीं हो सकता." जॉनसन ने इसे, "पूरे ब्रिटेन के लिए बेहतरीन सौदा" बताया है.


संबंधित खबरें

Chiranjeevi Condemns Paid Fan Meets in UK: यूके में फैन मीट के लिए पैसे लेने वालों पर भड़के चिरंजीवी, कहा – 'हमारा प्यार बेशकीमती है'

UK Elections 2024: ब्रिटिश चुनाव में लेबर पार्टी की आंधी, हार के संकेत के बाद ऋषि सुनक दे सकते हैं इस्तीफा

UK General Elections: दांव पर ऋषि सुनक की कुर्सी, कीर स्टार्मर से सीधी टक्कर; 650 सीटों के लिए वोटिंग आज

Canada: कनाडा के स्पीकर ने यूक्रेनी नाज़ी युद्ध के दिग्गज की प्रशंसा के लिए माफ़ी मांगी

\