Hyundai Shares: भारत में आईपीओ की खबर से दक्षिण कोरिया में उछले हुंडई के शेयर

भारत में आईपीओ लाने की पुष्टि के बाद दक्षिण कोरिया की अग्रणी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर से शेयरों में छह प्रतिशत के अधिक का उछाल दर्ज किया गया है.

Photo Credit:- Wikimedia Commons

Hyundai Shares: भारत में आईपीओ लाने की पुष्टि के बाद दक्षिण कोरिया की अग्रणी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर से शेयरों में छह प्रतिशत के अधिक का उछाल दर्ज किया गया है. दक्षिण कोरिया में सोमवार को शेयर बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद कंपनी के शेयर 6.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,85,000 वॉन (लगभग 206 डॉलर) पर पहुंच गये जो इसका 52 सप्ताह का नया उच्चतम स्तर है. समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10.30 बजे तक इसकी बढ़त में थोड़ी कमी आई और यह 2,79,000 वॉन पर आ गया.

इससे पहले हुंडई मोटर ने आज एक नियामक फाइलिंग में बताया कि उसकी भारतीय इकाई ने भारतीय नियामकों के पास आईपीओ के लिए आवेदन दिया है.उसने कहा कि नियामक द्वारा आवेदन की समीक्षा के बाद कंपनी के भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने पर फैसला होगा. हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आईपीओ के लिए प्रारूप रेड हेरिंग दस्तावेज जमा कराए हैं. उसने करीब तीन अरब डॉलर (25 हजार करोड़ रुपये) का आईपीओ लाने की योजना बनाई है. यह भी पढ़ें :- Share Market Holiday: तीन दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, ट्रेडिंग के लिए बस कुछ ही घंटे शेष; फिर खरीद या बेच नहीं पाएंगे एक भी स्टॉक

दस्तावेज में कहा गया है कि 10 रुपये अंकित मूल्य के 14,21,94,000 शेयर निवेशकों के लिए उपलब्ध होंगे. इसमें कहा गया है, "हमारी कंपनी को उम्मीद है कि शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने से हमारी मौजूदगी और ब्रांड इमेज बेहतर होगी." यदि नियामकीय मंजूरी मिलती है तो यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. इससे पहले वर्ष 2022 में शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाले एलआईसी के आईपीओ का आकार 2.7 अरब डॉलर था. गत 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2023-24 में हुंडई मोटर इंडिया थोक बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी रही थी.

Share Now

\