Friday Al Aqsa Operation: 'शुक्रवार को ऐसा बदला लेंगे कि इजरायल ने सपनों में भी नहीं सोचा होगा', हमास के लड़ाकों ने दी धमकी

हमास ने कहा कि हम अब इजरायल को बर्बाद करने और अल अक्सा मस्जिद पर उसके अवैध कब्जे को खत्म करने के लिए 15 प्वाइंट्स का प्लान तैयार किया है. ऑपरेशन अल अक्सा के बाद अब हमास ने फ्राइडे अल अक्सा ऑपरेशन की घोषणा की है.

Friday Al Aqsa Operation: इजरायल और हमास के बीच जंग तेज होती जा रही है. इस जंग में अब तक कुल तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. वहीं करीब 10 हजार लोग घायल हुए हैं. इजराइल ने गाजा पट्टी के साथ-साथ सीरिया के दो एयरपोर्ट भी हमला कर दिया हैं. दमिश्क और अलेप्पो के हवाई अड्डों पर इजरायल ने बमबारी की है. इजरायल का ये एक्शन ईरान से हिज्बुल्ला को मिल रही हथियारों की खेप को रोकने के लिए है.

फ्राइडे अल अक्सा ऑपरेशन

इस बीच हमास ने इजरायल को चेतावनी दी है. हमास ने कहा कि हम अब इजरायल को बर्बाद करने और अल अक्सा मस्जिद पर उसके अवैध कब्जे को खत्म करने के लिए 15 प्वाइंट्स का प्लान तैयार किया है. ऑपरेशन अल अक्सा के बाद अब हमास ने फ्राइडे अल अक्सा ऑपरेशन की घोषणा की है. हमलावरों ने कहा कि गाजा में इजरायल द्वारा बच्चों और महिलाओं की हत्या का बदला लेने के लिए शुक्रवार को हमास एक बड़ा हमला करेगा.  हमास ने कहा कि शुक्रवार को ऐसा बदला लेंगे कि इजरायल ने सपनों में भी नहीं सोचा होगा. हमास अल-कुद्स ब्रिगेड ने जेरूसलम, डोडो, बेर्शेबा, अश्कलोन, नेटिवोट और सेडरोट पर 130 मिसाइलों से एक बड़े हमले की घोषणा की है. Don't Support Palestine in France! फ्रांस में फिलिस्तीन के समर्थन पर लगी रोक, प्रदर्शन करने वाले होंगे गिरफ्तार

तीन तरफ से हो सकता है हमला

लेबनान और सीरिया इससे पहले भी हमास की मदद करते आए हैं. पिछले कुछ दिनों से आतंकी संगठन हिजबुल्ला भी इजरायल के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. मई 2021 में हुए संघर्ष में लेबनान, सीरिया और इराक की ओर से इजरायल पर हमला किया गया था. वहीं, इस साल की शुरुआत में भी लेबनान ने इजरायल पर रॉकेट दागे थे. वर्तमान जंग मध्य पूर्व को एक बार फिर वॉर में धकेल सकता है. Israel-Hamas War: इजराइल के लिए 2 नौसेना जहाज भेजेगा ब्रिटेन, पूर्वी भूमध्य सागर की तरफ से गाजा को घेरने की तैयारी

अमेरिका ने भेजा हथियार

वहीं जंग की इस घड़ी में इजराइल की मदद के लिए अमेरिका आगे आया है. अमेरिकी हथियारों से लैस विमान मंगलवार देर रात इजरायल के नेबातिम एयर बेस पर पहुंची. अमेरिकी ने जो हथियार भेजे हैं. उनमें नौसेना का विमानवाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड (सीवीएन 78) शामिल हैं. इसके अलावा सहायता विमानों के 8 स्क्वाड्रन और टिकोनडेरोगा क्लास गाइडेड मिसाइल क्रूजर यूएसएस नॉर्मंडी (सीजी 60), मिसाइल विध्वंसक यूएसएस थॉमस हडनर (डीडीजी 116), यूएसएस रामेज (डीडीजी 61), यूएसएस कार्नी (डीडीजी 64), और यूएसएस रूजवेल्ट (डीडीजी 80) और आर्ले बर्क क्लास गाइडेड मिसाइल भी शामिल हैं.

Share Now

\