Israel-Hamas War: हमास ने इजराइल की दो बुजुर्ग महिलाओं को किया रिहा, 220 नागरिक अभी भी बंधक
इजराइल और हमास के बीच 17 दिन से जंग चल रही है. 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए हमले के बाद इजराइल गाजा में तबाही मचा रहा है. इस बीच हमास अब थोड़ी नरमी बरतते दिखाई देने लगा है.
तेल अवीव: इजराइल और हमास के बीच 17 दिन से जंग चल रही है. 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए हमले के बाद इजराइल गाजा में तबाही मचा रहा है. इस बीच हमास अब थोड़ी नरमी बरतते दिखाई देने लगा है. हमास ने सोमवार को घोषणा की कि उन्होंने गाजा पट्टी में बंधक बनाए गए दो इजराइली बंधकों को रिहा कर दिया है. फिलिस्तीनी समूह ने कहा कि बुजुर्ग बंधकों को "मानवीय कारणों" से रिहा किया गया. हमास के लड़ाकों ने सोमवार शाम दो और बंधकों को रिहा किया है. ये दोनों बंधक इजरायल के हैं और दोनों बुजुर्ग महिलाएं हैं. हमास का कहना है कि दोनों महिलाओं के खराब स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर रिहाई का निर्णय लिया है. Israel-Hamas War: आमने-सामने भिड़ी इजराइली सेना और हमास के लड़ाके, गाजा में चारों तरफ तबाही का मंजर.
हमास के एक बयान में कहा गया, "हमने मानवीय और खराब स्वास्थ्य कारणों से उन्हें रिहा करने का फैसला किया." स्थानीय मीडिया ने रिहा किए गए बंधकों की पहचान नुरिट कूपर (79) और योचेवेद लिफशिट्ज़ (85) के रूप में की है. महिलाओं और उनके पतियों को गाजा सीमा के पास नीर ओज के किबुत्ज में उनके घरों से बंधक बना लिया गया था. उनके पतियों को रिहा नहीं किया गया.
"मानवीय कारणों" से रिहा किया
हमास के कब्जे में करीब 220 नागरिक
इजराइल ने रिहाई के लिए मिस्र और रेड क्रॉस संगठन को धन्यवाद दिया है. इससे पहले हमास ने गाजा में बंधक बनाकर रखी गईं अमेरिकी की महिला जूडिथ और उसकी बेटी नताली रानान को रिहा किया था. इजराइल का कहना है कि अभी भी हमास के कब्जे में करीब 220 नागरिक हैं. इन बंधक बनाए लोगों में इजरायल समेत अन्य देशों के नागरिक भी हैं.
इन महिलाओं के पति अभी भी हमास के कब्जे में हैं. उनके नाम 84 वर्षीय अमीरम कूपर और 83 वर्षीय ओडेड लाइफशिट्ज हैं. दोनों महिलाओं को देर रात गाजा से मिस्र लाकर रिहा किया गया है. बाद में दोनों को इजराइली सेना तक भेज दिया गया. दोनों महिलाओं को जांच के लिए एक इजराइली अस्पताल में ले जाया गया है.
हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर अचानक हमला बोला था. हवाई हमलों के साथ ही हमास के लड़ाके इजराइल में घुस आए थे और बड़ी संख्या में लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे.
जमीनी हमला करेगा इजराइल
इजराइल के सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि उनका देश गाजा में हमले तेज कर रहा है और जमीनी हमले भी किये जाने की संभावना बढ़ रही है. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि गाजा में मरने वालों की संख्या कम से कम 4,651 तक पहुंच गई है, जबकि घेरेबंदी वाले क्षेत्र में 14,254 अन्य लोग घायल हुए हैं.
मंत्रालय ने कहा कि सात अक्टूबर को हमास की ओर से इजराइल में किये गये हमले के बाद से, कब्जे वाले वेस्ट बैंक में हिंसा और इजराइली हमले में 93 फलस्तीनी भी मारे गए और 1,650 से अधिक अन्य घायल हो गए हैं. हमास के हमले में इजराइल में 1400 से अधिक लोग मारे गये थे.