Tractor Theft Video: चोर के साथ चमत्कार! चोरी के दौरान ऊपर चढ़ा ट्रैक्टर, पहिए से कुचलने के बाद भी चुरा ले गया वाहन
चोरी के दौरान अचानक ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया और एक चोर का पैर टायर में फंस गया. वह नीचे गिर गया, इसके बाद युवक की छाती और फिर उसका मुंह भी ट्रैक्टर के बड़े टायर के नीचे दब गया,
Tractor Theft Video: गुजरात के अरवल्ली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. हाल ही में मोडासा से एक और अनोखी चोरी की घटना सामने आई है. जहां जन्माष्टमी की छुट्टी के कारण दोपहिया और चारपहिया वाहनों के शोरूम बंद हैं. इसी का फायदा उठाने के लिए चोर एक ट्रैक्टर के शोरूम में चोरी करने पहुंच गया. बाहर खड़े ट्रैक्टर को चालू कर भागने की कोशिश में ट्रैक्टर अचानक स्टार्ट हो गया और उसका टायर एक एक चोर के ऊपर चढ़ गया, इसके बावजूद वह फिर उठा और ट्रैक्टर पर बैठकर फरार हो गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. VIDEO: गाजियाबाद में कूड़े को लेकर मारपीट, डंडे से पीटकर युवक को किया अधमरा, वीडियो आया सामने
मोडासा शहर के हजीरा इलाके में एक ट्रैक्टर शोरूम में रात के वक्त एक तस्कर ट्रैक्टर चुराने आया था. चोरी के दौरान अचानक ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया और एक चोर का पैर टायर में फंस गया. वह नीचे गिर गया, इसके बाद युवक की छाती और फिर उसका मुंह भी ट्रैक्टर के बड़े टायर के नीचे दब गया, लेकिन चोरी करने आए शख्स ने हार नहीं मानी. वह लंगड़ाते हुए फिर उठा और दौड़कर आगे निकल चुके ट्रैक्टर के पास पहुंच गया. उसने फिर से ट्रैक्टर पर बैठने की कोशिश की और स्टीयरिंग व्हील पर नियंत्रण कर लिया और उसे लेकर भाग गया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
कुछ ही घंटों में ट्रैक्टर मिल गया
हजीरा इलाके में स्थित आदर्श ट्रैक्टर शोरूम के मालिक प्रहलादभाई धनजीभाई पटेल ने नेतराम शाखा में ट्रैक्टर चोरी की शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके शोरूम में खड़ा 2 लाख 40 हजार रुपये का ट्रैक्टर 31 तारीख को लगभग गायब है. जब नेतराम शाखा के कर्मचारियों ने विश्वास परियोजना के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, तो एक संदिग्ध को ट्रैक्टर ले जाते हुए देखा गया. चोर ट्रैक्टर लेकर हजीरा से शामलाजी गया था और शिकायत दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर ट्रैक्टर इसरोल गांव से लावारिस हालत में बरामद किया गया.