Pakistan News: पाकिस्तान में प्लास्टिक के दांत लगाकर बेचा जा रहा था बकरा, कराची पुलिस ने व्यापारी को किया गिरफ्तार

पाकिस्तान के कराची से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है. यहां एक व्यापारी को प्लास्टिक के दांतों वाला बलि का बकरा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ARY न्यूज के मुताबिक, गिरफ्तार व्यापारी हैदराबाद का रहने वाला है.

Photo- ANI

Pakistan News: पाकिस्तान के कराची से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है. यहां एक व्यापारी को प्लास्टिक के दांतों वाला बलि का बकरा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ARY न्यूज के मुताबिक, गिरफ्तार व्यापारी हैदराबाद का रहने वाला है. वह ईदुल अज़हा के लिए जानवर बेचने कराची आया था. पुलिस ने घटना की जांच के तहत उसकी सात अन्य बकरियों को भी जब्त किया है.

कराची पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्लास्टिक के दांतों वाली बकरियों की बिक्री का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद हमने आरोपी से पूछताछ शुरू की. फिलहाल, इस मामले में कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें: J&K Terror Attack: उद्धव की पार्टी की मोदी सरकार से मांग, आतंकी हमलों के बीच T-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान से होने वाला मैच रद्द हो

बता दें, 7 जून को ज़िल हज का चांद दिखने के बाद 17 जून को ईदुल अज़हा यानी की बकरीद मनाया जाएगा. यह इस्लाम के सबसे पवित्र त्यौहारों में से एक है. इस दिन मुसलमान जानवरों की बलि देकर अपना कर्तव्य निभाने और अल्लाह पर विश्वास रखने का संदेश देते हैं. इन बलि का मांस पारंपरिक रूप से परिवार और कम भाग्यशाली लोगों के साथ साझा किया जाता है.

Share Now

\