![VIDEO: मालदीव की संसद में मारपीट! जमकर चले लात-घूंसे, तानाशाह राष्ट्रपति मुइज्जू ने विपक्ष को सदन में घुसने से रोका VIDEO: मालदीव की संसद में मारपीट! जमकर चले लात-घूंसे, तानाशाह राष्ट्रपति मुइज्जू ने विपक्ष को सदन में घुसने से रोका](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/01/Maldives-380x214.jpg)
Maldives Parliament Viral Video: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पर तानाशाही का आरोप लगा हैं. अभी तक मुइज्जू सिर्फ भारत का ही विरोध कर रहे थे, लेकिन अब वह विपक्षी दलों के विरोध में भी उतर गए हैं. उन्होंने विपक्षी दलों को संसद में घुसने से रोक दिया है.
मालदीव से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें विपक्षी दलों के सांसदों को सदन के दरवाजे के पास देखा जा सकता है. इसमें मालदीव की पूर्व डिप्टी स्पीकर इवा अब्दुल्ला भी शामिल हैं. वहीं विपक्षी सांसद भी आक्रोश में जबरन संसद में घुस गए हैं. फिलहाल सदन की कार्यवाही रोक दी गई है.
Watch: Maldives Parliament witnesses physical altercation after Government MPs (PPM/PNC party) disrupt proceeding over Parliament & Speakers' functioning. Key vote was to take place today over Parliamentary approval for the Muizzu cabinet.
Exclusive video from inside: pic.twitter.com/FwWj80uuyL
— Sidhant Sibal (@sidhant) January 28, 2024
दरअसल, आज मुइज़ु के मंत्रिमंडल के अनुमोदन पर मतदान होना था, लेकिन विपक्ष के पास मंत्रिमंडल पर कुछ आरक्षण हैं. विपक्षी सांसदों को रोके जाने के बाद संसद का फर्श खाली दिखाई दे रहा है.
More dramatic visuals from Maldives Parliament. Members of the ruling party are attempting to prevent the speaker from continuing the parliamentary session amid vote on the approval of Muizzu's Cabinet.pic.twitter.com/jBY5FmoOFT https://t.co/PHxt4CiOuS
— Sidhant Sibal (@sidhant) January 28, 2024
हंगामे के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें संसद में धक्का-मुक्की करते हुए देखा जा सकता है. विपक्षी सांसदों को संसद के बाहर ही रोक दिया गया. विपक्ष का आरोप है कि सत्तारूढ़ दल उन्हें वोटिंग में भाग लेने से रोक रहा है.
Visuals of empty Parliament floor as opposition is blocked out ahead of key Parliamentary vote to approve Muizzu's Cabinet. pic.twitter.com/iG40Xp6sK5
— Sidhant Sibal (@sidhant) January 28, 2024
विपक्षी सांसद अब संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि मुइज़ु को पिछले हाल ही मालदीव का नया राष्ट्रपति चुना गया था. विपक्ष का आरोप है कि उनके कुछ मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, इसलिए उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जाना चाहिए.
Watch: More videos emerge from the Maldives Parliament as Govt MPs disrupt Parliament proceedings. pic.twitter.com/Zt1zlnuyS3
— Sidhant Sibal (@sidhant) January 28, 2024
इस घटनाक्रम के बाद मालदीव्स में राजनीतिक तनाव बढ़ गया है. यह देखना होगा कि आखिरकार मंत्रिमंडल के अनुमोदन पर मतदान कब और कैसे होगा.